Bihar: आरा जिले के सहार प्रखंड क्षेत्र के बरूही, गुलजारपुर एवं कौलोडिहरी में जन संवाद के दौरान जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की गौरवशाली इतिहास रहा है. बिहार ज्ञान की धरती थी, लेकिन लालू यादव के जंगल राज के कारण बिहार विकास से कोसों दूर हो गयी, जिसके कारण आज बिहार मजदूरों की धरती बनकर रह गयी है, लेकिन अगर मेरी सरकार बनती है, तो फिर से बिहार के गौरव को स्थापित किया जायेगा तथा जीविका के लिए जनता को बिहार से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
तरारी से ज्यादा पिछड़ा इलाका कोई नहीं है- प्रशांत
उन्होंने कहा कि अगर मेरी सरकार बनती है, तो वृद्धा पेंशन दो हजार रुपये दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से बिहार में पदयात्रा कर रहा हूं, लेकिन तरारी से ज्यादा पिछड़ा इलाका कोई नहीं है, जहां विकास के लिए जात-पात से ऊपर उठकर मतदान करने की आवश्यकता है, जिससे कि विकास हो सके. वहीं उन्होंने कहा कि सुनील पांडे जाति की नहीं, बल्कि अपने बेटे की राजनीति कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए घातक है. इससे समाज एवं राज्य के विकास संभव नहीं है. वहीं बरूही से जनसभा कर लौटने के दौरान सहार बस पड़ाव में ग्रामीणों के द्वारा फूल माला देकर प्रशांत किशोर को सम्मानित किया गया.