बिहार में किसान ने सेब की खेती से की लाखों की कमाई, जानें पूरी कहानी
Agriculture News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक किसान ने सेब की खेती कर लाखों की कमाई की है. वैसे तो यह जिला शाही लीची के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन एक किसान ने सेब की खेती कर कमाल कर दिया है.
Agriculture News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक किसान ने सेब की खेती कर लाखों की कमाई की है. वैसे तो यह जिला शाही लीची के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन एक किसान ने सेब की खेती कर कमाल कर दिया है. जिले के एक किसान ने मात्र दो साल में यह सफलता हासिल की है. किसान राज किशोर सिंह ने असंभव को संभव बना दिया है. इसके बाद पूरे जिले में यह चर्चा का केंद्र बन गए है. सभी इन्हीं की चर्चा कर रहे है.
सेब की खेती से बढ़िया कमाई
सेब की खेती से बढ़िया कमाई हुई है. इस वजह से यह इसे बढ़ाने भी वाले है. किसान जिले के मुसहरी प्रखंड के निवासी है. किसान ने मात्र 10 कट्ठे में सेब की खेती की है. इसमें उन्होंने 250 सेब के पौधे लगाए थे. बता दें कि मात्र एक पेड़ से 50 किलो सेब का उत्पादन हुआ है. इस नए प्रयोग की खूब सराहना की जा रही है. लोग इन्हें एप्पल मैन के नाम से भी जान रहे है. किसान ने इस बारे में बताया है कि उन्होंने जैविक खेती के माध्यम से यह कारनामा कर दिखाया है. यह दूसरे किसानों को भी अपने नए प्रयोग की जानकारी दे रहे है.
Also Read: बिहार: जमुई के स्टेट बैंक की चकाई शाखा में लूट की घटना, वारदात को अंजाम देकर भागे बदमाश
समय के साथ बढ़ेगी फल की क्षमता
बताया जा रहा है कि समय के साथ इनके फल की क्षमता भी बढ़ती जाएगी. पेड़ के बड़े होने के बाद एक पेड़ से सौ किलो तक का सेब तोड़ा जा सकेगा. किसान ने गर्मा सेब की प्रजाती HRMN 99, डोरसेट गोल्डेन और अन्ना सेब की प्रजाती तैयार की है. यह जिले के मौसम के अनुकूल भी है.
Also Read: सुसाइड के बाद आकांक्षा दुबे का नया गाना रिलीज, आरा की हवेली में इस सुपरस्टार के साथ लगा रहीं ठुमके