11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने महिला को मारी गोली, पुलिस कर रही जांच

‍Bihar: बिहार के बेगूसराय में पुलिस प्रशासन की लाख कड़ाई के बावजूद गोलीबारी का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बखरी-खगड़िया मुख्य पथ के जोकियाही पुल के समीप की है.

‍Bihar: बिहार के बेगूसराय में पुलिस प्रशासन की लाख कड़ाई के बावजूद गोलीबारी का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बखरी-खगड़िया मुख्य पथ के जोकियाही पुल के समीप की है. मृतका की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी निवासी प्रशांत कुमार पोद्दार की पत्नी मोना कुमारी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार पोद्दार अपने पत्नी मोना कुमारी एवं चार वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के साथ शुक्रवार को बुलेट मोटरसाइकिल से बाबा हरीगिरी धाम गढ़पुरा पूजा-अर्चना करने जा रहा था. इसी बीच बगरस से आगे बढ़ते ही जोकियाही पुल के समीप मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोका और लूटपाट करने की कोशिश की.

Also Read: सावधान! पटना की सड़कों पर इस इलाके में घूम रहा है मोबाइल चोरों का गैंग, हर महीनें उड़ा रहे 67 लाख रुपये के फोन

बताया जा रहा है कि लूटपाट का विरोध करते हुए प्रशांत ने जब हल्ला किया तो आसपास के लोग दौड़े. इसी बीच अपराधी मोना कुमारी के सिर में गोली मारकर फरार हो गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. भागने के दौरान अपराधियों ने महिला के हाथ से मोबाइल भी ले लिया. बताया जा रहा है कि प्रशांत अपने रिश्तेदार डॉ. प्रभात कुमार के खगड़िया में स्थित जीवन केयर हॉस्पिटल में काम करता था. वह दिल्ली निवासी अपने पत्नी और पुत्र के साथ वहीं रहता था.

शुक्रवार को खगड़िया से ही पूजा करने के लिए मोटरसाइकिल से हरीगिरी धाम जा रहा था, इसी दौरान हत्या हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला पार्षद अमित कुमार देव सहित बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. घटना की सूचना मिलते ही बखरी डीएसपी चंदन कुमार एवं थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. पुलिस लूटपाट या हत्या के एंगिल से जांच की जा रही है. दोषियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें