Bihar: बीपीएससी से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह

बिहार में बीपीएससी से नव नियुक्त शिक्षकों का नौकरी छोड़ने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला गोपालगंज और औरंगाबाद से जुड़ा है. बिहार के गोपालगंज से अब तक 15 और औरंगाबाद से 3 लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. नौकरी से इस्तीफा देने वाली अधिकतर शिक्षिकाएं उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 3:33 PM

BPSC TEACHER : बीपीएससी से नवनियुक्त 9 और शिक्षकों ने दिया इस्तीफा  | Prabhat Khabar Bihar

बिहार में बीपीएससी से नव नियुक्त शिक्षकों का नौकरी छोड़ने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला गोपालगंज और औरंगाबाद से जुड़ा है. बिहार के गोपालगंज से अब तक 15 और औरंगाबाद से 3 लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. नौकरी से इस्तीफा देने वाली अधिकतर शिक्षिकाएं उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. गोपालगंज में 6 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द होने के बाद 9 और शिक्षकों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. नौकरी से इस्तीफा देने वाली अधिकतर शिक्षिकाएं उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. शिक्षा विभाग का कहना है कि नौकरी से इस्तीफा देनेवाली शिक्षिकाओं ने केंद्रीय विद्यालय में चयन होने के बाद यह फैसला लिया है. इन शिक्षिकाओं ने अलग-अलग स्कूलों में योगदान किया था. इनमें अधिकतर उत्तरप्रदेश की रहनेवाली हैं. जिसमे शिवानी तिवारी, शिखा दूबे, निष्ठा सिंह, दीप शिखा, निवेदिता सिंह, माधुरी मदेसिया, सोनी यादव, पूजा गुप्ता और उमा देवी शामिल हैं. पूरी मामले की जानकारी के लिए देखिए यह वीडियो…

Next Article

Exit mobile version