बिहार: औरंगाबाद में हॉर्न बजाने को लेकर दो गुटों में जबरदस्त भिड़ंत, एक गंभीर, कई घायल

हॉर्न बजाने व जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट की घटना घटी जिसमे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान करहारा गांव निवासी बिरजू सिंह के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार सिंह के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश फुटबॉल और बैडमिंटन खेलता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2023 3:37 AM
an image

औरंगाबाद: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजपुर खेल मैदान के समीप शनिवार की देर शाम बाइक की हॉर्न बजाने व जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट की घटना घटी जिसमे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान करहारा गांव निवासी बिरजू सिंह के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार सिंह के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश फुटबॉल और बैडमिंटन खेलता है.

जाति सूचक शब्द से बिगड़ा मामला 

शनिवार की शाम खेलने के लिए वह राजपुर गांव स्थित खेल मैदान में गया हुआ था. जहां से खेलने के दौरान वह देर शाम बाइक से अपने घर लौट रहा था. लौटने के दौरान रास्ते पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. तभी नीतीश ने बाइक का हॉर्न बजा दिया जिससे लोग गुस्सा हो गए और नीतीश से बहस बाजी करने लगे. बहसबाजी के दौरान ही कुछ लोगों द्वारा जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया गया. धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ लिया. तभी राजपुर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से नीतीश पर हमला बोल दिया जिससे नीतीश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद राजपुर गांव के ही एक युवक के द्वारा घटना की सूचना नीतीश के पिता को दी गई.

Also Read: श्रावणी मेला को लेकर तैयार हो रहा अजगैवीनाथ मंदिर, व्यापक रूप से चल रही तैयारी
सिर में चोट से युवक गंभीर

सूचना मिलते ही नीतीश के पिता बिरजू सिंह अपने ग्रामीणों के साथ आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे और नीतीश को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है. लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं परिजनों के द्वारा घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के दरोगा प्रणव कुमार दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक का हालचाल जाना व इलाज की प्रक्रिया में जुट गए. वहीं उन्होंने बताया कि अभी युवक का इलाज कराया जा रहा है. इसके बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version