बिहार के आरा रेलवे जंक्शन परिसर में वाहन स्टैंड में पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि मामला इतना तूल पकड़ा लिया कि दोनों गुटों के बीच गोलीबारी हुई. गोलीबारी की घटना से रेलवे परिसर में यात्रियों में भगदड़ मच गई. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर रेल थाना पुलिस घटना पर पहुंची. पुलिस को देखते ही बादमाशों ने घटना स्थल पर हथियार फेंक कर फरार हो गये. हालांकि, स्टेशन परिसर में गोली चलने की पुष्टि नहीं हो सकी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा. स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन परिसर के पश्चिम दिशा में वाहन स्टैंड है, वहां हर दिन किराये को लेकर ठीकेदार के आदमी और वाहन मालिकों के बीच विवाद होते रहता है. लोगों का कहना है कि ठीकेदार के आदमी निधार्रित रकम से ज्यादा रुपये लेते हैं. जो वाहन मालिकों को नागवार गुजरती है. कई बार लोगों ने स्थानीय रेलवे के अधिकारियों से लेकर दानापुर डिवीजन में बैठे हुए अधिकारियों से गुहार लगायी है. लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे हर दिन स्टैंड में हर दिन झगड़ा होता है. रविवार की शाम घटी घटना उसी कड़ी की देन है. मामले में स्टैंड ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है.
Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल
राजकीय रेल थाना पुलिस ने रविवार की शाम गोलीबारी घटना की पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि कुछ बादमाशों ने रेलवे स्टेशन के परिसर में उत्पात मचाया है. उत्पात मचाने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है. पहचान होते ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने बताया कि स्टेशन पर स्थिति सामान्य है. यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई है. स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.