बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान, यूपी-हरियाणा में बीजेपी सरकार, वहीं से आ रही अवैध शराब

बिहार के वित्त राज्य मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी शासित राज्यों पर बड़ा आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा कि बिहार में यूपी और हरियाणा से शराब आ रही है. इन राज्यों में किनकी सरकार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2022 10:27 AM

बिहार के वित्त राज्य मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी शासित राज्यों पर बड़ा आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा कि यूपी हरियाणा में अवैध रुप से शराब तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बिना बीजेपी का नाम लिए हुए पूछा की इन राज्यों में किनकी सरकार है.इनकी पार्टी से जूड़े लोग ही गलत तरीके से बिहार में शराब की सप्लाई करवा रहे हैं.यहीं से आने वाले अवैध शराब पीकर ही लोग मर रहे हैं. वित्त मंत्री ने लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा लोग शराब पीकर मध्य प्रदेश और हरियाणा में मर रहे हैं. यहां किनकी सरकार है. यहां के मुख्यमंत्री इस्तीफा क्यों नहीं दे देते हैं.

बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से सफलः चौधरी

विजय चौधरी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से सफल है. राज्य के हर नागरिक के प्रति सरकार पूरी हमदर्दी रखती है. हम हर नागरिक की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सजग हैं. राज्य सरकार के द्वारा लोगों को शराब छोड़ने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया है. लोगों को समझाया गया है कि शराब बूरी चीज है. इसे छोड़ दैं. लोगों की शराब पीने से मौत हो रही है तो अपना इतना जोखिम इसके लिए क्यों लेते हैं. सभी विधानसभा सदस्यों ने भी शराब न पीने का संकल्प लिया था.

शराब पर विधानसभा में पक्ष-विपक्ष आमने सामने

छपरा में शराबकांड में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में बीजेपी भी सरकार को घेरने से पीछे हटती हुई नहीं दिख रही है. पिछले तीन दिनों से बीजेपी के हंगामे के कारण विधानसभा में कामकाज नहीं हो सका. वहीं आज चौथे दिन भी बड़े हंगामे की आशंका है. भाजपा नीतीश कुमार को लगातार सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए कह रही है. इसके साथ ही, जहरीली शराब से मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा करने की मांग कर रही है.

Next Article

Exit mobile version