बिहार: मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में आंधी के दौरान लगी आग, तीन दर्जन घर जले, एक की झुलसकर मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में रविवार को आंधी के दौरान आग लगने से भीषण नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा गांव में रविवार की देर शाम आंधी के समय अचानक लगी आग में पलटन राय, विलास राय, गजेंद्र राय का मकान जलकर खाक हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 10:01 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में रविवार को आंधी के दौरान आग लगने से भीषण नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि औराई थाना क्षेत्र के कोकिलवारा गांव में रविवार की देर शाम आंधी के समय अचानक लगी आग में पलटन राय, विलास राय, गजेंद्र राय का मकान जलकर खाक हो गया. अनाज निकालने के क्रम में गजेंद्र राय जिंदा जल गया. बताया जाता है कि आग की लपट इतनी तेज थी कि पांच किलोमीटर दूर तक आग की लपट को देखा जा सकता था. घटना की सूचना पर अग्निशामक दीपक कुमार मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इसी बीच वर्षा होने लगी और आग पर काबू पा लिया गया. आग पर काबू होने के उपरांत जब लोगों ने जले हुए सामान को देखने गये तो देखा कि गृहस्वामी गजेंद्र राय (65) की मौत जलकर हो चुकी थी.

कूड़े के आग से जला घर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर के पीछे रखे कूड़े को जलाने के लिए दिन में ही आग लगाया गया था, रविवार की देर शाम तेज आंधी चलने के कारण हवा के झोंके के साथ चिंगारी उड़ कर मकान को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते तीन घर जलकर खाक हो गए. स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मो. अंजार, मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह पंसस प्रतिनिधि मो. असगर ने बताया की घटना बहुत ही ह्रदय विदारक है प्रशासन को अविलंब मुआवजा मिलना चाहिए . सीओ रामानंद सागर ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है इस स्थिति का आकलन किया जा रहा है.

Also Read: पटना: अजब चोर की गजब कहानी! फोन पर पहले बतायी ये गंभीर बात और फिर खाते से उड़ा लिए 1.23 लाख, जानें पूरी कहानी
मोतिहारी में 35 घर जले

मोतिहारी में तेज आंधी के वजह से एक भीषण आगलगी कि घटना घटित हुई है जिसमे लगभग 35 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. यह घटना जिले के कल्याणपुर थाना छेत्र के सिसवा सोभ गांव की है. बताया जाता है कि जब तेज आंधी है तो उस वक्त गांव के पीछे बासवाड़ी से एक आग का गोला उड़ता आया जो एक झोपड़पट्टी में आकर गिरा और देखते देखते आग ने अपना रौद्र रूप ले लिया. गांव वाले जबतक आग पर काबू पाने का प्रयास करते तबतक इस भीषण आग के लपेटे में लगभग 35 घर आ गए. हालांकि, ग्रमीणों के सूचना पर घटना के तुरंत बाद मौके पर दमकल कि गाड़ी पहुंची और तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version