बिहार: औरंगाबाद में अचानक घर में लगी आग, मकान में रखा टेंट हाउस का सामान जलकर खाक, पांच लाख का नुकसान
बिहार: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में रविवार की रात अचानक एक घर में आग लग गई. इसके कारण उक्त घर के साथ-साथ उसमें रखे गए टेंट हाउस का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि पांच लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
बिहार: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में रविवार की रात अचानक एक घर में आग लग गई. इसके कारण उक्त घर के साथ-साथ उसमें रखे गए टेंट हाउस का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि पांच लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आगलगी की घटना उसी गांव निवासी कविलास पासवान के घर में घटित हुई है. जानकारी के अनुसार रात में खाना खनाने के बाद घर के लोग खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच अचानक घर में आग लग गई. आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग लगने के बाद परिजनों ने शोर मचाया.
पड़ोसियों की मदद से पाया आग पर काबू
शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मोटर पंप से आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं, घटना की सूचना मदनपुर पुलिस को दी गई. जिसके बाद मदनपुर पुलिस द्वारा देव थाना को फोन कर दमकल टीम को बुलवाया गया. करीब डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. मकान मालिक ने बताया कि आगलगी में टेंट हाउस का सामान, 3000 वाट के दो मशीन, 70 एलईडी, कारपेट, नेम बोर्ड, लाईट, फोल्डिंग, माइक, लगभग एक क्विंटल तार, डीजे बॉक्स जल गया. वहीं एक गाय व बकरियां भी झुलसकर मर गई। साथ ही चावल, गेहूं, कपड़ा समेत घर का सामान जल गया.
पड़ोस के मकान में भी आयी दरार
बताया जा रहा है कि आग के गर्मी के कारण एक पड़ोसी के ईंट के मकान में भी दरार हो गयी है. घटना की सूचना मदनपुर सीओ को दे दी गई है. सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन कराया जाएगा. इसके बाद आपदा राहत के तहत मुआवजा दी जाएगी. घर का सामान जल जाने से घरवालों में खास निराशा है.