‍Bihar: किशनगंज में दो मंदिरों में लगाई आग, प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त, लोगों ने किशनगंज-बहादुरगंज रोड किया जाम

Bihar: किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड में बगलबाड़ी पंचायत मस्तान चौक पर मां दुर्गा और हनुमान जी की मंदिर में आग लग गयी. लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. मगर घटना में मंदिर की प्रतिमा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. बताया जा रहा है कि मंदिर के अंदर का शिवलिंग और अन्य प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2023 12:17 PM

Bihar: किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड में बगलबाड़ी पंचायत मस्तान चौक पर मां दुर्गा और हनुमान जी की मंदिर में आग लग गयी. लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. मगर घटना में मंदिर की प्रतिमा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. बताया जा रहा है कि मंदिर के अंदर का शिवलिंग और अन्य प्रतिमा क्षत-विक्षत हो गया है. आग में मंदिर के आसपास की दो-तीन दुकानें भी जलकर खाक हो गयी है. हालांकि, आग कैसे लगी, इसके बारे में किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. स्थानीय लोग शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने की बात कहकर जमकर बवाल काट रहे हैं.

सुबह तीन बजे लगी मंदिर में आग

आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे लोगों को मंदिर में आग लगने की सूचना मिली. मंदिर में आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग को काबू करने की कोशिश की. मगर आग तेज होने के कारण दीवार गिर गयी. लोगों को आशंका है कि मंदिर में किसी ने जानबूझकर आग लगायी है. घटना के बाद आक्रोशिथ लोगों ने किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर मस्तान चौक को जाम कर दिया. लोग आग लगाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी में आग से 6 दुकानें जलकर खाक, लाखों का सामान जलकर राख
सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार

मंदिर में आग लगने के बाद लोगों ने किशनगंज-बहादुरगंज पथ को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जाम कर रहे लोगों को किसी तरह से समझाया. मगर लोग आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी और प्रशासन की देखरेख में सरकारी खर्च पर मंदिर के निर्माण और सीसीटीवी कैमरा एवं लाइट लगाने की मांग की करते रहे. बाद में किसी तरह लोगों को समझाकर 10 बजे तक जाम खत्म कराया गया.

Next Article

Exit mobile version