बिहार में आग का तांडव: मधेपुरा में जिंदा जला किशोर, पूर्णिया-गोपालगंज व जमुई में भी घर- संपत्ति जलकर खाक
बिहार में कई जगहों पर आगजनी की घटना घटी है. मधेपुरा में आग की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं पूर्णिया में आग लगने से कई घर जलकर खाक हो गए. वहीं गोपालगंज और जमुई में भी आगजनी की घटना घटी है.
Bihar News: बिहार में आगजनी की घटना लगातार अब बढ़ने लगी है. सूबे के कई जिलों में आग लगने की अप्रिय घटनाएं घटी है. मधेपुरा में आग की चपेट में आने से दस वर्षीय बालक जिंदा जल गया. जबकि पूर्णिया में आग से सात परिवारों के घर जलकर राख हो गए. जमुई और गोपालगंज में भी आगजनी की घटना से हाहाकार मचा रहा.
मधेपुरा में आग में जलकर किशोर की मौत
मधेपुरा के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित राजगंज पंचायत में मंगलवार को भूसा के घर में आग लग गयी, जिससे 10 वर्षीय बालक सुशीज कुमार जिंदा जल गया. मृतक के पिता गोपाल मेहता ने बताया कि बैजनाथपुर टोला वार्ड एक में घर से कुछ ही दूरी बगीचा में भूसा का घर बना था. शाम में मेरा पुत्र व मेरे भाई की सात वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी दोनों भैंस का चारा लेने के लिए बगीचा गए थे. कुछ ही समय बाद ग्रामीणों ने हल्ला किया कि बगीचा में आग लग गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक कुछ समझ पाते तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के सहयोग से शिवानी कुमारी को बाहर निकाला गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस अधिकारी को दी.
पूर्णिया में आग से सात परिवारों के घर जलकर राख
पूर्णिया के बैसा प्रखंड के मालोपाड़ा पंचायत के डुमरिया गांव में मंगलवार को अचानक आग लगने के कारण सात परिवारों के घर जल कर राख हो गये. पीड़ित परिवारों में सदानंद मंडल, कैशो देवी, झुणा देवी, रेणु देवी, मिली देवी, मेलया देवी, एंव पुनम देवी शामिल हैं. पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. परंतु आग लगने के साथ ही भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई. जैसे – तैसे स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गय. तब तक घर समेत घर में रखे अनाज, वस्त्र , फर्नीचर एवं नकद जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवारों ने बताया कि इस घटना से लाखों की क्षति हुई है. घटना की सूचना प्रशासन को मिलते ही फौरन दमकलकर्मी को मौके पर भेजा तब जाकर पूर्ण रूप से आग पर काबू पाया गया.
Also Read: जमीन के बदले नौकरी घोटाला: तेजस्वी यादव तीसरी बार भी CBI के सामने नहीं हुए पेश, जानिए क्या है वजह…
गोपालगंज में कबाड़ की दुकान में लगी आग
गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में कबाड़ की दुकान में आग लग जाने से कबाड़ का सामान जलकर राख हो गया. घटना से अफरातफरी मच गयी. आग की लपटें देख पहुंचे लोग अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आसपास बांस की कोठी होने के कारण बांस में भी आग लग गयी थी. आग बेकाबू होता देख स्थानीय लोगों ने अग्निशमन दस्ते को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर अग्निशमन की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. यह संयोग ही कहा जायेगा कि कबाड़ की दुकान के आसपास कोई आवासीय क्षेत्र नहीं था, जिसके कारण जान माल की हानि नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त कबाड़ की दुकान भीम कुमार की है. वह पिछले कई माह से वहां पर कबाड़ इकट्ठा कर रहा था.
जमुई में खटाल में लगी आग
जमुई के गिद्धौर प्रखंड के कुंधुर गांव में मंगलवार को एक खटाल में आग लग जाने से उसमें रखा पुआल जल गया. घटना को लेकर गृह स्वामी बिरजू यादव ने बताया कि मंगलवार को मेरे घर के बगल में शादी समारोह था, इसी दौरान मेरे खटाल में रखे पुआल में आग लग गयी. इसमें गाय का बछड़ा व पुआल जल गया. वहीं गाय का बछड़ा बचाने गये तो हम भी आग की चपेट में आ गये. आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
Published By: Thakur Shaktilochan