Bihar: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र आज, उत्साह में दिख रही ‍BJP, हंगामे की उम्मीद

Bihar में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे से भरा रहने की उम्मीद है. सरकार को घेरने के लिए बीजेपी गोपालगंज और कुढ़नी जीत के बाद उत्साहित है. दूसरी तरफ शिक्षक अभ्यर्थी आज विधानसभा का घेराव करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2022 10:03 AM

Bihar में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे से भरा रहने की उम्मीद है. सरकार को घेरने के लिए बीजेपी गोपालगंज और कुढ़नी जीत के बाद उत्साहित है. वहीं महागठबंधन की तैयारी भी पूरी है. उत्साह का सबसे बड़ा कारण है कि कुढ़नी में बीजेपी की जीत के बाद अब बिहार में भाजपा के भी 78 विधायक हैं और राजद के भी 78 विधायक हैं. दूसरी तरफ शिक्षक अभ्यर्थी आज विधानसभा का घेराव करेंगे. हालांकि, बैठक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक भी की है.

विधानसभा में पेश होगा अनुपूरक बजट

सरकार के द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद विवाद होगा और सरकार का जवाब भी होगा. आखिरी में विनियोग विधेयक लिया जायेगा. विधानसभा के दूसरे दिन 14 और 15 दिसंबर को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य सदन में लिये जायेंगे. शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 19 को सदन के दूसरे दिन गैर सरकारी सदस्यों के कार्य और गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे.

सीटेट बीटेट पास शिक्षक अभ्यर्थी आज करेंगे विधानसभा का घेराव

बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर सातवें चरण के प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी मांगों को लेकर विधानसभा मार्च करेंगे. प्राथमिक शिक्षक बहाली के नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर यह मार्च किया जायेगा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि करीब चार सालों से शिक्षक अभ्यर्थी सीटेट, बीटेट पास कर सड़क पर आंदोलन को विवश हैं. उन्होंने कहा कि गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण ढंग से शिक्षक अभ्यर्थी पिछले 38 दिनों से धरने पर बैठे हैं, बावजूद इसके शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी उनकी सुधि लेने धरनास्थल पर नहीं पहुंचे. उन्होंने बताया कि मंगलवार को बड़ी संख्या में पूरे बिहार से हजारों महिला, दिव्यांग सहित शिक्षक अभ्यर्थी शांतिपूर्वक विधानसभा घेराव करेंगे. कार्यकारी अध्यक्ष नितेश पांडेय तथा प्रवक्ता अनीश सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के उदासीन रवैये के कारण शिक्षक अभ्यर्थियों में काफी रोष है.

Next Article

Exit mobile version