Loading election data...

प्रवासियों की उड़ान से खिली मुस्कान, पहले पक्षी महोत्सव ‘कलरव’ का शुभारंभ, सीएम नीतीश ने कहा ‘बेहतर प्रयास’

Bihar First Bird Festival: पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने और युवाओं में पक्षी प्रेम को जगाने के उद्देश्य से ‘कलरव’ की शुरुआत की गई है. राज्य के पहले पक्षी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जमुई में किया. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ‘जमुई का यह इलाका पक्षियों के लिए बेहतर जगह है. इस प्रयास से इलाके में पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा.’

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 5:57 PM

Bihar First Bird Festival: पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने और युवाओं में पक्षी प्रेम को जगाने के उद्देश्य से कलरव की शुरुआत की गई है. राज्य के पहले पक्षी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जमुई में किया. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जमुई का यह इलाका पक्षियों के लिए बेहतर जगह है. इस प्रयास से इलाके में पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा.

Also Read:
Bihar News: सीएम नीतीश ने किया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘अटल पथ’ का लोकार्पण, पटना की इस हाईटेक सिक्स लेन रोड के बारे में जान लीजिए

पक्षी महोत्सव को लेकर उत्साह 

सीएम नीतीश कुमार ने महावीर वाटिका जैव-विविधता उद्यान का जायजा भी लिया. उद्घाटन के मौके पर मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. राज्य के पहले पक्षी महोत्सव को लेकर मौके पर मौजूद लोगों के बीच काफी उत्साह भी देखा गया. सीएम नीतीश कुमार को खुद प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारियां लेते देखे गए. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों के भी बात की.

Also Read: जानिए कौन है शाहनवाज हुसैन, जिन्हें BJP ने बनाया बिहार MLC Chunav में उम्मीदवार
रविवार को ‘कलरव’ का समापन 

अगर राज्य के पहले पक्षी महोत्सव की बात करें तो यह अपने आप में काफी अहम आयोजन माना जा रहा है. पक्षी महोत्सव में शामिल होने के लिए काफी संख्या में बाहर से लोग भी पहुंचे हैं. पक्षी और प्रकृति के क्षेत्र से जुड़ी नामचीन संस्था बॉम्बे नेचरल हिस्ट्री सोसायटी (BNHS) के वैज्ञानिकों की एक टीम आयोजन में पहुंची है. जमुई से 30-35 किमी की दूरी पर नागी और नकटी है. तीन दिनों तक चलने वाले राज्य के पहले पक्षी महोत्सव ‘कलरव’ का समापन 17 जनवरी को होने जा रहा है.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version