Solar Power Plant : बिहार का पहला तैरता हुआ सोलर पावर प्लांट से शुरू हुआ बिजली उत्पादन
जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बनाए गए फ्लोटिंग पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है. यह प्लांट पिपरा के दीनापट्टी पंचायत स्थित सखुआ गांव के राजा पोखर में है. इस प्लांट से अभी लगभग 525 किलो वाट का बिजली का उत्पादन किया जा रहा है.
सुपौल में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बनाए गए फ्लोटिंग पावर प्लांट ( तैरता हुआ बिजली घर) ने सोमवार से काम करना शुरू कर दिया है. यह प्लांट पिपरा के दीनापट्टी पंचायत स्थित सखुआ गांव के राजा पोखर में है. जानकारी के अनुसार इस प्लांट से अभी लगभग 525 किलो वाट का बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. बता दें कि बीते साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था. प्लांट से उत्पादित बिजली को नजदीक के पावर स्टेशन के माध्यम से आवश्यकता अनुसार गावों में सप्लाई भी की जा रही है.