Loading election data...

बिहार के इस जिले में बनकर तैयार हुआ राज्य का पहला वानिकी कॉलेज, जल्द ही इन विषयों की पढ़ाई होगी शुरू

मुंगेर में बने इकलौते वानिकी कॉलेज का सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को इसी महीने हस्तांतरण किया जायेगा. इसके साथ ही बहुत जल्द कॉलेज में पढ़ाई की शुरुआत भी होगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2023 12:08 PM

पटना: मुंगेर में बने इकलौते वानिकी कॉलेज का सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को इसी महीने हस्तांतरण किया जायेगा. इसके साथ ही बहुत जल्द कॉलेज में पढ़ाई की शुरुआत भी होगी. यह कॉलेज करीब 105 करोड़ रुपये की लागत से करीब 96 एकड़ जमीन पर जून 2022 में ही बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन इसके हस्तांतरण सहित अन्य तकनीकी प्रक्रिया बाकी थी.

14 जनवरी के बाद हस्तांतरण की संभावना

इसे लेकर भवन निर्माण विभाग ने इसके विधिवत हस्तांतरण के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को सूचना दी थी. इस सूचना के बाद पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने सबौर कृषि विवि के कुलपति को इसके हस्तांतरण की व्यवस्था की है. 14 जनवरी के बाद इसका हस्तांतरण होने की संभावना है.

बड़े स्तर पर पढ़ाई होगी शुरू

सूत्रों के अनुसार इस मुंगेर में राज्य के इस इकलौते वानिकी कॉलेज के बन जाने से राज्य में अब वानिकी की बड़े स्तर पर पढ़ाई शुरू हो सकेगी. साथ ही शोध के कार्य भी किये जा सकेंगे. अब तक इस पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड के देहरादून जाना पड़ता था. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 दिसंबर 2019 को किया था. इस कॉलेज का भवन इको फ्रेंडली सहित भूकंपरोधी बनाया गया है. इस कॉलेज परिसर में क्लास रूम, प्रयोगशाला, शिक्षकों के लिए आवास, छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनाये गये हैं.

इन विषयों की पढ़ाई होगी

इस कॉलेज से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली अभियान में भी मदद मिल सकेगी. इस कॉलेज में एमएससी फॉरेस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान में एमएससी, बीएससी फॉरेस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई होगी. इसमें दाखिला राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर होगा. यह वानिकी कॉलेज बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अधीन है. कॉलेज में प्राचार्य सहित शिक्षकों की बहाली राज्य सरकार द्वारा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version