18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पहले बंगाली लड़की से की शादी, फिर दस हजार में आर्केस्ट्रा में बेच दिया, जानें पूरी शर्मनाक कहानी

Bihar में पति-पत्नी के पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले बंगाली लड़की से शादी की और पत्नी बनाया. साथ जीने व मरने का कसम खाया और फिर उसे आर्केस्ट्रा में बेच दिया. यह कोई फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बल्कि मानव तस्करी की एक अहम घटना है.

Bihar में पति-पत्नी के पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले बंगाली लड़की से शादी की और पत्नी बनाया. साथ जीने व मरने का कसम खाया और फिर उसे आर्केस्ट्रा में बेच दिया. यह कोई फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बल्कि मानव तस्करी की एक अहम घटना है. दिवाली के दिन घुमाने के बहाने आदित्य नाम के युवक अपनी पत्नी को मोतिहारी लाता है और किसी बादल नामक आर्केस्ट्रा टीम से महज दस हजार रुपये में बेच देता है. पीड़िता पूरी तरह से दलदल में फंस चुकी है और वहां से निकलना चाह रही है. बिहार सरकार के महिला हेल्पलाइन नंबर-181 पर अपनी दुखड़ा सुनाते हुए पीड़िता ने बताया कि उसके पति मोतिहारी में अपने दो दोस्तों के साथ ले गये और उसे बेच दिया. किसी तरह से वह आरकेस्ट्रा से निकला चाहती है, लेकिन निकलने नहीं दिया जा रहा है.

महिला हेल्पलाइन आवेदन पर कर रहा कार्रवाई

आवेदन मिलने के बाद महिला हेल्पलाइन ने कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है. चूंकि मामला काफी गंभीर है, इसे ध्यान में रखते हुए एसपी सहित वरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है. बादल नामक आर्केस्ट्रा जिले में कहां संचालित है, इसकी भी अपने सूत्र से जानकारी ली जा रही है. जानकार बताते हैं कि जिले में शहर से लेकर गांवों तक विभिन्न नामों से सैकड़ों आर्केस्ट्रा पार्टियां बेरोक टोक संचालित हो रही हैं. इन आर्केस्ट्रा पार्टियों में 90 प्रतिशत लड़कियां बंगाल की होती हैं और नाबालिग होती हैं. ज्यादातर लड़कियों को खरीद करके ही ग्रुप में शामिल किया जाता है. इन्हें डांस के बदले थोड़े पैसे, खाना और कपड़े मिलते हैं.

आर्केस्ट्रा पार्टियों का नहीं है कोई निबंधन

जानकारों की मानें तो यहां संचालित आर्केस्ट्रा पार्टियों का कोई निबंधन नहीं है. संचालक लड़कियों से नाच गाना व डांस से लेकर वे सभी अनैनिक कार्य कराते हैं, जिसे समाज व कानून इजाजत नहीं देता है. मोतिहारी के महिला हेल्पलाइन परामर्शी दीपशिखा बताती है कि बंगाल से पत्नी को ले दस हजार रूपये में बेचने का मामला आया है.आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें