Patna Metro Update: अगस्त 2025 में इन पांच स्टेशनों के बीच दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो, जानें किन्हें मिलेगा फायदा
Patna Metro Update: मेट्रो के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 15 अगस्त 2025 से मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक करीब साढ़े 6 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर को लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा.
Patna Metro Update: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक पटना मेट्रो के निर्माण का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. मंत्री से लेकर अधिकारी तक सभी इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा कराने में जुट गए है. ऐसे में बुधवार को बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के प्रगति कार्यों का जायजा लिया. वह दोपहर में ISBT मेट्रो रेल डिपो पहुंचे और वहां पर तैयार ट्रायल ट्रैक का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगले साल अगस्त में बिहार की पहली मेट्रो ट्रेन पटरी पर दौड़ती हुई नजर आएगी.
इन पांच स्टेशनों के बीच दौड़ेगी बिहार की मेट्रो ट्रेन
मेट्रो के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बैठक में पटना मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही प्रायोरिटी कॉरिडोर के काम को मिशन मोड में करने पर जोर दिया जा रहा है. पूरी कोशिश की जा रही है कि 15 अगस्त 2025 से मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक करीब साढ़े 6 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर को लोगों के लिए चालू कर दिया जाए. बता दें कि प्रायोरिटी कॉरिडोर में आईएसबीटी, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है.
30 किलोमीटर लंबा है पटना मेट्रो
पटना मेट्रो में फिलहाल दो कॉरिडोर हैं. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किमी, जबकि नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किलोमीटर है. दोनों कॉरिडोर पर कुल 24 स्टेशन बनेंगे. इस प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक नीतीश सरकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी हाल में बिहार में मेट्रो का परिचालन करने में जुटी हुई है. इसके लिए एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है जो निर्माण कार्य में आने वाले किसी भी रुकावट को जल्द से जल्द दूर करती है.