Loading election data...

बिहार के पहले मल्टी मॉडल हब का ग्राउंड फ्लोर नवंबर में होगा शुरू, मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं

पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत मल्टी मॉडल हब को अब चार मंजिल का बनाया जा रहा है. इसे ग्राउंड फ्लोर प्लस टू से बढ़ाकर जी प्लस फोर कर दिया गया है. वहीं इसका ग्राउंड फ्लोर नवंबर तक तैयार हो जाएगा ऐसी संभावना जताई जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2023 4:04 PM
undefined
बिहार के पहले मल्टी मॉडल हब का ग्राउंड फ्लोर नवंबर में होगा शुरू, मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं 5

पटना वासियों को दिवाली तक एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के जीपीओ गोलंबर के पास बन रहे मल्टी मॉडल हब का पहला तल्ला दिवाली से पहले चालू हो जायेगा. इस फ्लोर पर कुल 32 बड़ी गाड़ियों यानी बसों की पार्किंग की सुविधा होगी. स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट के तहत इसका काम जोरों से चल रहा है.

बिहार के पहले मल्टी मॉडल हब का ग्राउंड फ्लोर नवंबर में होगा शुरू, मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं 6

स्मार्ट सिटी के अधिकारी ने बताया कि मल्टी मॉडल हब अब चार मंजिल का बनाया जा रहा है. इसे ग्राउंड फ्लोर प्लस टू से बढ़ाकर जी प्लस फोर कर दिया गया है. ऊपरी मंजिल पर चार पहिया व छोटे वाहन लगेंगे. इस मल्टी-मॉडल हब में दो और मंजिल जोड़ने के लिए पटना स्मार्ट सिटी द्वारा अतिरिक्त 13 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. अब नए बदलावों के बाद इसकी लागत 65 करोड़ रुपये से बढ़कर 78 करोड़ 11 लाख रुपये हो गई है.

बिहार के पहले मल्टी मॉडल हब का ग्राउंड फ्लोर नवंबर में होगा शुरू, मिलेंगी कई तरह की सुविधाएं 7

अंडरग्राउंड रास्ते का काम 50 फीसदी पूरा

मल्टी मॉडल हब से अंडरग्राउंड रास्ते के जरिए पटना जंक्शन तक का लगभग 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. कुल 440 मीटर पाथ में से 215 मीटर रास्ते का काम हो किया जा चुका है. इसमें जमीन पर 118 मीटर ग्राउंड पर पाथ-वे है, जबकि 97 मीटर अंडरग्राउंड पाथ-वे का रास्ता है. सब-वे में ऑटोमेटिक ट्रेबलेटर (स्वचलित रैंप) भी लगाया जाना है. यह ऑटोमेटिक ट्रेवलेटर आठ मीटर चौड़ा होगा और इस पर खड़े होकर लोग आना जाना कर सकेंगे. इसके बाद करीब 320 मीटर का रास्ता सीधे जमीन के अंदर बने सुरंग से होते हुए पटना जंक्शन के मुख्य भवन और महावीर मंदिर के दक्षिण की तरफ |जायेगा, सुरंग में जाने के लिए एस्कलेटर भी लगाया जायेगा.

Also Read: बिहार में शिक्षकों की काउंसेलिंग पर लगी रोक हटाई गई, जानिए शिक्षा विभाग का नया निर्देश

100 अतिरिक्त वाहनों के लिए होगी पार्किंग कि व्यवस्था

जहां पहले दो मंजिला मल्टी मॉडल हब बिल्डिंग में करीब 150 गाड़ियों की पार्किंग होनी थी. अब यहां 100 से अधिक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. ग्राउंड फ्लोर पर बस स्टैंड होगा जहां एक साथ करीब 32 बसें खड़ी की जा सकेंगी. यहां से शहर के विभिन्न इलाकों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही यहां कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. इसके साथ ही पीएससी के प्रबंध निदेशक ने ऑटो चालकों को आश्वस्त किया है कि मल्टी मॉडल हब में उनके लिए स्टैंड की सुविधा होगी. मल्टी मॉडल हब में वाहनों के लिए पार्किंग के अलावा वेंडिंग जोन भी बनाया जाएगा. यह स्थान स्थानीय रेहड़ी-पटरी वालों को उपलब्ध होगा. इसके साथ ही योजना के तहत यहां फूड कोर्ट और कैफेटेरिया का भी निर्माण किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version