पटना में 7 अक्टूबर से लगेगा बिहार का पहला पर्यटन मेला, देश-विदेश के टूर ऑपरेटर होंगे शामिल

बिहार का पहला दो दिवसीय ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर सात और आठ अक्टूबर को पटना के ज्ञान भवन के सम्राट कन्वेंशन सेंटर में होगा. इसमें देश-विदेश के कई प्रतिनिधि शामिल होंगे.

By Anand Shekhar | October 4, 2023 6:13 PM
an image
  • 7-8 अक्टूबर को दो दिनों तक पटना के ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में होगा दो दिवसीय ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर का आयोजन

  • भारत, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका सहित कई अन्य देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना

  • बिहार के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड राज्य के साथ उत्तर पूर्व के राज्यों के पर्यटन विभाग ने भी भागीदारी हेतु सहमति दे दी है.

  • इस आयोजन में 10 भारतीय राज्यों से 125 से अधिक प्रतिभागी व बिहार से 1,000 से अधिक टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों की भागीदारी की संभावना

पटना में पहली बार ट्रैवेल एंड टूरिज्म फेयर का होगा आयोजन

पटना में पहली बार ट्रैवेल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का शुभारंभ पर्यटन विभाग में सात अक्टूबर को ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, गांधी मैदान में होगा. सात और आठ अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय मेले में देश-विदेश के कई प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें बिहार के पर्यटन स्थलों का नए सिरे से प्रचार-प्रसार होगा, इसके साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर भी मंथन होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक दूसरे राज्यों से बिहार आए.

10 भारतीय राज्यों से 125 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे भाग

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर तथा पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने सूचना भवन में ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर को लेकर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में 10 भारतीय राज्यों से 125 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं, जिसमें उत्तर पूर्व के राज्य भी शामिल हैं. इसके साथ ही बिहार से 1,000 से अधिक टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों की भी इसमें भागीदारी की संभावना है.

बिहार के पर्यटन स्थलों को अपने देश और राज्य में प्रसारित करेंगे प्रतिभागी

पर्यटन विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि भारत के पर्यटन मंत्रालय के साथ पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रतनिधियों ने भी इसमें शामिल होने पर सहमति व्यक्त की है. इसके अलावा म्यांमार, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, सेशेल्स और लाओ जैसे देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की भी संभावना है. इस फेयर में बिहार के साथ उत्तरप्रदेश, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड राज्य के अलावा उत्तर पूर्वी प्रदेश के पर्यटन विभाग अपने स्टॉल के जरिए पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को आकर्षित करेंगे. सभी राज्यों से आए प्रतिभागी यहां बिहार के पर्यटन स्थलों की जानकारी लेंगे और फिर उसे अपने देश और राज्य में प्रचारित-प्रसारित करेंगे.

Also Read: बिहार के इन लड्डुओं का जवाब नहीं, नेता से लेकर अभिनेता तक हैं दीवाने

व्यवसायियों और संस्थानों के लिए इन चीजों का भी होगा आयोजन

पदाधिकारियों ने बताया कि टीटीएफ के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों और संस्थानों के लिए पर्यटन केंद्रों की सैर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन्वेस्टर समिट, कार्यशाला आदि का भी आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को बिहार के नए पर्यटन केंद्रों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी. बिहार में बन रहे विभिन्न सर्किट के बारे में भी बताया जायेगा.

Also Read: Photos: बिहार की इस मिठाई की पूरी दुनिया है दीवानी, 200 साल पुराना है इतिहास

Exit mobile version