बिहार: गोपालगंज में घर के दरवाजे पर सो रहा था मछली व्यवसायी, बदमाशों ने गोली मार कर दी हत्या

बिहार के गोपालगंज में अपराधियों का दुस्साहस काफी बढ़ गया है. बदमाश पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि श्रीपुर ओपी के लाडपुर में अपराधियों ने एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 12:46 PM

बिहार के गोपालगंज में अपराधियों का दुस्साहस काफी बढ़ गया है. बदमाश पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि श्रीपुर ओपी के लाडपुर में अपराधियों ने एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. उन्होंने व्यवसायी को रविवार की रात तब निशाना बनाया जब वो घर के दरवाजे पर खाट लगाकार सो रहा था. अपारधियों ने व्यवसायी को सिर में सटाकर गोली मारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रात दो बजे की हत्या

स्थानीय लोगों ने बताया कि मछली कारोबारी ईश मोहम्मद अपने घर के दरवाजे पर सो रहा था. इसी दौरान रात करीब दो बजे अपराधियों ने उसे अपना निशाना बनाया. अगले सुबह परिजन जब उसे जगाने पहुंचे तो हत्या का पता चला. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गांव के कुछ लोगों से हत्या को लेकर पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि ईश मोहम्मद का किसी के साथ गांव में विवाद नहीं था.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती में बड़ा झटका! इन विषय के डिग्री धारियों को नहीं मिलेगा मौका, जानें पूरी बात

हत्या के कारण पता लगा रही पुलिस

घटना के बारे में जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम मछली व्यवसायी घर में खाना खाकर सोने चला गया. इस दौरान रात दो बजे बाइक सवार कुछ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मामले में घर के लोगों के साथ ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. व्यवसायी की हत्या किस कारण हुई इसके बारे में अभी जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. हत्या के बाद गांव में मातम और भय का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version