13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 12 चक्कर लगाने के बाद काेलकाता डायवर्ट हुई बेंगलुरु से आ रही फ्लाइट, कोहरे के कारण कई विमान लेट

Bihar Flight News: कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, तो कई विमान उड़ान ही नहीं भर पा रहे हैं. मंगलवार को दो जोड़ी विमान रद्द रहे, जबकि स्पाइसजेट की फ्लाइट पटना में घंटों चक्कर लगाने के बाद कोलकाता डायवर्ट हो गयी़. इससे पहले दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट को पटना उतारना पडा.

Bihar Flight News: बेंगलुरू व दरभंगा से पटना आने वाले यात्रियाें काे मंगलवार काे बहुत परेशानी झेलनी पड़ी. बेंगलुरु-पटना के बीच उड़ने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 768 मंगलवार की रात पटना आने के बाद करीब आधा घंटा तक 12 चक्कर लगाने के बाद काेलकाता डायवर्ट हाे गई. इस विमान से बेंगलुरु से पटना आने वाले करीब 175 यात्री काेलकाता चले गये.

लगभग आधा घंटा तक आसमान में चक्कर लगाती रही फ्लाइट

फ्लाइट एसजी 768 तय समय से साढ़े तीन घंटे लेट से रात 9:30 बजे पटना एयरपाेर्ट के ऊपर आ गयी थी, पर दृश्यता एक हजार मीटर से नीचे रहने से यह लैंड नहीं कर सकी. इस दौरान रनवे को देखने और एटीसी से इजाजत मिलने के इंतजार में लगभग आधा घंटा तक यह विमान आसमान में चक्कर लगाती रही. बाद में यह कोलकाता डायवर्ट हो गयी. पटना से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को जब यह जानकारी मिली कि फ्लाइट डायवर्ट हाे गयी, ताे उनकी एयरलाइंस कर्मियाें से नाेकझाेंक हाेने लगी.

घने धुंध का असर पटना एयरपाेर्ट पर

घने धुंध का असर पटना एयरपाेर्ट से हवाई परिचालन पर मंगलवार को भी दिखा. इसकी वजह से सुबह में सबसे पहले लैंड करने वाली स्पाइसजेट की दिल्ली की फ्लाइट एसजी-8721 और रात में सबसे आखिर में इंडिगाे की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6इ6383 रद्द रही. हालांकि, ये दोनों प्लांड कैंसिलेशन थीं और स्पाइसजेट व इंडिगाे प्रबंधन ने इसकी सूचना यात्रियाें काे पहले दे दी थी. इसलिए उन्हें अधिक परेशानी नहीं हुई. इसके साथ ही सात जोड़ी फ्लाइटें भी देर से आयीं व गयीं.

Also Read: Bihar Weather Today Live: बिहार के 8 जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति, जानिये अपने जिले का मौसम अपडेट

दरभंगा से डायवर्ट हो पटना पहुंची फ्लाइट

बेंगलुरु से दरभंगा जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 495 मंगलवार दोपहर 2:35 बजे डायवर्ट होकर पटना पहुंच गयी. पटना एयरपोर्ट पर 160 विमान यात्रियों को उतारकर विमान लौट गया़. यहां से यात्रियों को चार बसों से दरभंगा भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें