Bihar Flood 2021: सिल्क सिटी भागलपुर बाढ़ से बेहाल, छतों पर लोगों ने बांधे मवेशी

बिहार (‍‍Bihar Barh 2021) में गंगा नदी (Ganga River Water Level) उफान पर है. कई जिलों में गंगा नदी के कारण हालात बेहद खराब हैं. अगर भागलपुर जिले के नाथनगर (Bhagalpur Flood 2021) की बात करें तो यहां भी बाढ़ के कारण स्थिति विकट हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 9:59 AM

Bihar Flood 2021: Silk City Bhagalpur Barh से बेहाल, छतों पर लोगों ने बांधे मवेशी | Prabhat Khabar

बिहार (‍‍Bihar Barh 2021) में गंगा नदी (Ganga River Water Level) उफान पर है. कई जिलों में गंगा नदी के कारण हालात बेहद खराब हैं. अगर भागलपुर जिले के नाथनगर (Bhagalpur Flood 2021) की बात करें तो यहां भी बाढ़ के कारण स्थिति विकट हो गई है. नाथनगर के रन्नुचक मकंदपुर में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़कों पर चार से पांच फीट पानी बह रहा है. बड़ी संख्या में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी आ गया है. सड़कों और गली-मोहल्लों में लोग आने-जाने के लिए नावों का सहारा ले रहे हैं. बाढ़ में सबसे ज्यादा दिक्कत मवेशियों को हो रही है. मवेशियों को घरों की छतों पर बांध दिया गया है. गाय, बकरी, भैंस से लेकर घोड़ों तक को घरों पर लोग बांधने को मजबूर हैं. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version