Loading election data...

Bihar Flood 2022: नेपाल की बारिश से बिहार में तबाही, मोतिहारी और शिवहर का सड़क संपर्क टूटा

Bihar Flood 2022 नेपाल में हो रही लगातार बारिश से वहां की लालबकेया और बागमती नदी उफान पर है. इसके कारण मोतिहारी और शिवहर के बीच का संपर्क टूट गया. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड के ग्रामीण इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2022 11:06 AM

नेपाल में हो रही लगातार बारिश ने बिहार में परेशानी शुरु हो गई है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मोतिहारी और शिवहर फिलहाल पड़ा है. दरअसल, नेपाल में हो रही बारिश के कारण पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर पंचायत से हो कर गुजरने वाली बागमती नदी और लालबकेया नदी में पानी बढ़ गया है. जिसके कारण पूर्वी चंपारण जिले को शिवहर जिले से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर 3 से 5 फिट पानी बहने लगा है. जिसके कारण दोनों जिलों का संपर्क एक दूसरे से कट गया है.

पानी बढ़ने से नदी के किनारे रह रहे लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ‌ऋतु रंजन का कहना है कि नेपाल में हो रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. मोतिहारी और शिवहर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पानी आ गया है. पानी एक दो दिनों के अंदर नहीं कम होता है तो जिला प्रशासन की ओर से नाव की व्यवस्था की जायेगी. बहरहाल जिला प्रशासन की ओर से क्षेत्र से होकर गुजरने वाली प्रमुख नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि नदी का पानी गांव की ओर फैलने लगा है. पानी के एकाएक खेत में घुसने के कारण फसलें डूब गई हैं. जो कि बर्बाद हो गई. बताते चलें कि इस क्षेत्र में सब्जियों की खेती ज्यादतर होती है.

Next Article

Exit mobile version