15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सहरसा-मानसी के बीच रेल सेवा पर ग्रहण! कोसी रेल ब्रिज पर जलस्तर बढ़ने के बाद अलर्ट पर रेल प्रशासन

Bihar Flood 2022: बिहार में बाढ़ से हालात गंभीर हो चुके हैं. सहरसा और मानसी के बीच रेल सेवा बाधित हो सकती है. कोसी रेल ब्रिज पर जलस्तर बढ़ने के बाद अब रेल प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

Saharsa News: नेपाल स्थित कोसी के जल ग्रहण क्षेत्र में बीते तीन दिनों में हुई वर्षा के बाद कोसी नदी में पानी छोड़े जाने की वजह से कोसी नदी रेल पुल पर जल स्तर में वृद्धि हुई है. बीते 72 घंटों में रेल ब्रिज संख्या 47 पर 30 सेंटीमीटर जल स्तर में वृद्धि हुई है, हालांकि यह फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है.

इंजीनियरों की टीम कर रही मॉनिटरिंग

मंगलवार को जब बराज से काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया था, तब रेलपुल की देखरेख के लिए बुधवार को समस्तीपुर डिवीजन से इंजीनियरों की एक टीम कोसी नदी रेल पुल पर पहुंची थी. हालांकि निरीक्षण के बाद रेल अभियंता के अनुसार कोसी रेल ब्रिज संख्या 47 पर खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर पानी नीचे बह रहा था. लेकिन आशंका जतायी गयी थी कि अगर नेपाल में वर्षा लगातार होती रही और लगातार कोसी बराज से पानी छोड़ा गया तो रेल पुल पर परिचालन ठप होने का खतरा बढ़ जायेगा.

सहरसा-मानसी के बीच रेल परिचालन ठप

रेल पुल पर परिचालन ठप होने से सहरसा-मानसी के बीच रेल परिचालन पूरी तरह बंद हो जायेगा. गुरुवार और शुक्रवार को बराज से काफी कम मात्रा में पानी छोड़ा गया है. 24 घंटे इंजीनियरों की टीम पल-पल जलस्तर में वृद्धि की रिपोर्ट लेकर डिवीजन मुख्यालय को भेज रही है.

Also Read: BPSC प्रश्न-पत्र लीक मामला: गिरफ्तार डीएसपी रंजीत रजक के ठिकानों पर छापेमारी, अररिया व कटिहार में रेड
दो दिनों से कोसी नदी में पानी का दबाव कम :

बीते मंगलवार और बुधवार को बराज से पानी छोड़े जाने से कोपरिया और धमारा घाट के बीच रेल पुल संख्या 47 पर जलस्तर में वृद्धि की संभावना अधिक बढ़ गयी है. बुधवार को ब्रिज संख्या 47 पर कोसी खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर नीचे बह रही थी. मंगलवार को बराज से 2 लाख 42 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इससे मंगलवार को 36.60 सेंटीमीटर जल स्तर में वृद्धि हुई थी. बुधवार को 2 लाख 42 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. वहीं गुरुवार को 1 लाख 93 हजार 480 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जबकि शुक्रवार को 1 लाख 83 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जो पहले की अपेक्षा काफी कम है.

लगातार कोसी नदी में पानी छोड़ा जा रहा

बीते चार दिनों में बराज से लगातार कोसी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. कोसी नदी पर पानी का दबाव कम रहे, इसके लिए कई इंजीनियरों की टीम तटबंध पर निगाह लगाये हैं. वहीं नदी पर पानी का दबाव कम करने के लिए पूर्वी और पश्चिमी नहर में भी पानी का बहाव किया जा रहा है.

बीते दो दिनों का हाल

बीते मंगलवार को करीब 10 हजार क्यूसेक पानी पूर्वी और पश्चिमी नहर में छोड़ा गया था. जबकि शुक्रवार को करीब 8.30 हजार क्यूसेक पानी पूर्वी और पश्चिमी नहर में छोड़ा गया. बुधवार और गुरुवार को भी नहर में पानी छोड़ा गया था. इस वजह से भी बीते दो दिनों में रेल पुल पर जल स्तर में वृद्धि कम हुई है.

37.40 पर है डेंजर लेवल

बराज से जब कोसी नदी में पानी नहीं छोड़ा गया था. तब बीते सोमवार कोसी रेल पुल पर 36.30 जलस्तर बताया जा रहा था. मंगलवार को पानी छोड़े जाने पर 30 सेंटीमीटर वृद्धि हुई. जिसके बाद यह 36.60 के आंकड़े पर आ गया. जबकि कोसी रेल पुल संख्या 47 पर 37.40 पर अगर रीडिंग पॉइंट आती है तो जलस्तर डेंजर लेवल पर आ सकता है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें