Bihar Flood: कटिहार में महानंदा नदी का रौद्र रूप , गंगा, कोसी व बरंडी में उफान, जानें अपने इलाके का हाल

Bihar Flood Update: कटिहार में बाढ़ का खतरा अधिक हो गया है. महानंदा का रौद्र रूप देख बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग सहम गये हैं. सड़क पर पानी पहुंच गया है. गंगा व कोसी और बरंडी नदी में भी उफान है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2022 11:18 AM

Bihar Flood Update: कटिहार जिले की सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर में वृद्धि जारी रही है. मंगलवार को जिले के महानंदा नदी के जल स्तर में भी वृद्धि जारी रही है. महानंदा, गंगा, कोसी व बरंडी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

लाल निशान से ऊपर पानी

मंगलवार को पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी का जलस्तर करीब 40 सेंटीमीटर से अधिक बढ़ा है. नदी के जलस्तर बढ़ने से महानंदा नदी के भीतर के क्षेत्र में पानी प्रवेश करने लगा है. साथ ही इस नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कई स्थानों पर पानी लाल निशान से ऊपर बह रही है.

महानंदा यहां खतरे के निशाने से ऊपर

महानंदा नदी आजमनगर, धबोल व कुर्सेला में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दूसरी तरफ बाढ़ की संभावना भी प्रबल होने लगी है. इसी तरह गंगा, कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि जारी है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में मंगलवार की सुबह जलस्तर 31.07 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 31.32 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 30.85 मीटर था, जो बढ़कर 31.15 मीटर हो गया.

Also Read: Bihar Flood: नेपाल में बारिश से सुपौल में तबाही शुरू, 50 से अधिक घरों को निंगल चुकी कोसी, पलायन शुरू
कुर्सेला व गोविंदपुर में महानंदा

कुर्सेला में महानंदा नदी का जलस्तर मंगलवार की सुबह 31.30 मीटर था, जो 31.69 मीटर हो गया है. इसी नदी का दुर्गापुर में जलस्तर 27.56 मीटर था, जो 12 घंटे बाद यहां का जलस्तर बढ़कर 27.81 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 26.50 मीटर था, जो मंगलवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 26.72 मीटर हो गया.

आजमनगर व धबोल का हाल

महानंदा नदी का जलस्तर आजमनगर व धबोल में भी बढ़ रहा है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 29.92 मीटर था. मंगलवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 30.18 हो गया है. धबौल में इस नदी का जलस्तर 29.22 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद शाम में बढ़कर 29.47 मीटर हो गया है.

गंगा, कोसी व बरंडी में जारी है वृद्धि.

गंगा, कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. गंगा नदी के रामायणपुर में मंगलवार की शाम 25.28 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में बढ़कर 25.36 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 28.05 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद मंगलवार की शाम में जलस्तर बढ़कर 28.19 मीटर हो गया.

कोसी व बरंडी का हाल

कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर मंगलवार की सुबह 28.80 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 28.97 मीटर ही रहा है. बरंडी नदी का जलस्तर डूमर में 29.30 मीटर दर्ज किया गया. मंगलवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 29.41 मीटर हो गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version