18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood Update: खगड़िया में बागमती का कहर, भीषण कटाव से डरकर जीने को मजबूर अग्रहन गांव के लोग

खगड़िया के अग्रहन गांव में बागमती के भीषण कटाव से ग्रामीण सहमे हुए हैं. कटाव के कारण सरकारी स्कूल का भी अस्तित्व खतरे में है. वहीं राहत कार्य तो हो रहा है लेकिन लोगों का भय बना हुआ है.

Bihar Flood: बागमती नदी के जलस्तर में उतार चढाव के साथ ही एक बार फिर से खगड़िया के अग्रहन गांव में बागमती नदी का भीषण कटाव शुरू हो गया है. लोग डरे सहमे हुए हैं. हालांकि इसकी सूचना डीएम डॉ आलोक रंजन घोष और जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को दी गई है.

कटाव के रोकथाम का कार्य शुरू

डीएम के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे. इसके बाद कटाव के रोकथाम का कार्य शुरू कर दिया गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इधर कटाव को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव से पश्चिम बागमती नदी का कटाव हो रहा था. लेकिन गुरुवार की रात से अचानक मध्य विद्यालय अग्रहन के समीप बागमती नदी का भीषण कटाव शुरू हो गया है. इसके बाद गांव के लोग कटाव को लेकर डरे-सहमे हुए हैं.

कटाव के मुहाने पर है स्कूल का भवन

अग्रहन में कटाव के मुहाने पर मध्य विद्यालय का भवन है. बताया जा रहा है स्कूल के भवन से कुछ ही दूरी पर बागमती नदी का भीषण कटाव हो रहा है. इसके अलावा भी आधा दर्जन परिवारों का घर कटाव के मुहाने पर है. कटाव के रुख को देखते हुए लोग अपने ही आशियाना को अपने से तोड़ने को विवश हो रहे हैं. ऐसे में अगर यहां अगर जल्द से जल्द कटाव के रोकथाम नहीं किया गया तो लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है.

Also Read: तीर्थ कराने बिहार से अगले महीने चलेगी दर्शन पर्यटक ट्रेन, IRCTC करेगा 10 दिन और 11 रात का पूरा इंतजाम
कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बागमती नदी का भीषण कटाव हो रहा है. कटाव के मुहाने पर स्कूल का भवन और आधा दर्जन परिवारों का घर है. कटाव को देखते हुए पूरी जानकारी डीएम और कार्यपालक अभियंता को दी गई है. अगर शीघ्र कटाव के रोकथाम के उपाय नहीं किया जाता है तो गांव का अस्तित्व मिट सकता है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें