Bihar Flood: कटिहार में फिर उफान पर गंगा व कोसी समेत 4 नदियां, कई प्रखंडों पर मंडराने लगे संकट के बादल

Bihar Flood Alert: कटिहार में फिर एकबार बाढ़ का संकट गहराने लगा है. गंगा, महानंदा समेत 4 नदियों में फिर से उफान दिखने लगा है. कई प्रखंडों के लोगों की समस्याएं बढ़ गयी है. जानें ताजा अपडेट

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 5:24 PM

कटिहार जिले के महानंदा नदी सहित सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में फिर से वृद्धि शुरू हो गयी है. पिछले 12 घंटे के दौरान नदियों के जलस्तर में 10 से 20 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. उल्लेखनीय है कि जिले के प्रमुख नदियों के जलस्तर पिछले एक सप्ताह से लगातार घट रहा था.

महानंदा, गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोस नदी का हाल

जिले के महानंदा, गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोस नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि शुरू हो गयी है. खासकर गंगा, कोसी, बरंडी एवं कारी कोसी नदी के जलस्तर में उफान आ गया है. इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि का रफ्तार यही रहा तो कुछ दिनों में चेतावनी स्तर से ऊपर हो जायेगी.

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की जानकारी

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में सोमवार की सुबह जलस्तर 29.07 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 29.11 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 28.81 मीटर था, जो बढ़कर 28.84 मीटर हो गया. कुर्सेल में सोमवार की सुबह 29.25 मीटर था, जो बढ़कर 29.28 मीटर हो गया है. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 26.06 मीटर था, जो 12 घंटे बाद यहां का जलस्तर बढ़कर 26.15 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 25.46 मीटर था, जो सोमवार की शाम यहां का जलस्तर घटकर 25.63 मीटर हो गया. यह नदी आजमनगर व धबोल में भी बढ़ रहा है.

Also Read: BIHAR VIDEO: सुल्तानगंज गंगा में मगरमच्छ देखें कैसे घूम रहा अंदर- बाहर, इस गलती पर बना लेगा अपना शिकार
आजमनगर में

आजमनगर में महानंदा नदी का जलस्तर 28.10 मीटर था. सोमवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 28.15 हो गया है. धबौल में इस नदी का जलस्तर 27.50 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद शाम में बढ़कर 27.57 मीटर हो गया है.

गंगा समेत अन्य नदियों का जलस्तर

गंगा, कोसी, कारी कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि शुरू हो गयी है. गंगा नदी के रामायणपुर में सोमवार की सुबह 25.68 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में बढ़कर 25.86 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 28.43 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद सोमवार की शाम में जलस्तर बढ़कर 28.60 मीटर हो गया.

कोसी नदी का जलस्तर

कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर सोमवार की सुबह 29.40 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 29.65 मीटर ही रहा है. बरंडी नदी का जलस्तर डूमर में 29.91 मीटर दर्ज किया गया. सोमवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 30.09 मीटर हो गया है. जबकि कारी कोशी नदी के चेन संख्या 389 में सुबह जलस्तर 27.46 मीटर था. जबकि सोमवार की शाम में जलस्तर बढ़कर 27.71Q मीटर हो गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version