बागमती नदी (bagmati river) में उफान से जिले के उत्तरी पूर्वी इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बागमती के जलस्तर में सात फुट की वृद्धि से कटरा प्रखंड मुख्यालय से 14 पंचायतों के करीब 60 गांवों का सड़क संपर्क भंग हो गया. वही औराई के मधुबन प्रताप और अतरार घाट पर बना चचरी पुल और बभनगामा पश्चिमी में बना डायवर्सन बह गया.कटरा प्रखंड के उत्तरी हिस्से के इन 60 गांवों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने के लिए दो से 10 किलोमीटर की जगह अब लगभग 50 किमी की दूरी तय करनी होगी.
नेपाल तेज वर्षा के चलते शनिवार की शाम बागमती नदी की जलस्तर में उफान आ गया. इसका पानी अब तेजी से शिवहर-ढाका स्टेट हाईवे पर देवापुर की ओर से स्टेट हाईवे पर पानी फैलने लगा है. बागमती दियारे में बेलवा नरकटिया व माधोपुर के इलाकों में फसल बाढ़ के पानी में डूबने लगी है. वर्तमान में, बागमती नदी का खतरे से एक मीटर नीचे बह रही है. इधर, जलस्तर में वृद्धि के साथ ही बागमती प्रमंडल की टीमें एक्शन मोड में आ गई है. टीम तटबंध, नदी और जलस्तर पर नजर जमाए बैठी है. इसके साथ ही बांध की पेट्रोलिंग शुरू हो गई है.