Bihar Flood: बगहा में गण्डक नदी का कटाव जारी, ग्रामीण अब क्षेत्र छोड़ कर रहे हैं पलायन
बगहा की गण्डक नदी में कटाव जारी है. शहर में भीषण कटाव से आनंद नगर और पारस नगर में कई घर और शौचालय नदी में विलीन हो गए. लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. लोग अब क्षेत्र छोड़ पलायन कर रहे हैं.
बेतिया. मानसून के आते ही बिहार के कई भाग बाढ़ से प्रभावित हो जाता है. उत्तर बिहार पूरी तरह से बाढ़ ग्रसित हो जाता है. इस क्रम में बगहा की गण्डक नदी में कटाव जारी है. शहर में भीषण कटाव से आनंद नगर और पारस नगर में कई घर और शौचालय नदी में विलीन हो गए. कटाव के चलते ग्रामीणों के बीच अफरा तफरी मच गई है. लोग डरे हुए है हर कोई परेशान है. हलांकि जल संसाधन विभाग की ओर से राहत बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
गण्डक नदी कटाव जारी
बेतिया के नगर पालिका परिषद बगहा के वार्ड नंबर 16 आनंदनगर और पारस नगर में बीती रात से गण्डक नदी भीषण कटाव कर रही है. नदी का घटता जलस्तर और बदलती धारा के बीच कई घर और शौचालय तेज धार में कटकर नदी में विलीन हो चुके है. यहीं वजह है कि शहर में अफरा तफरी मची है और लोग अपने आशियाने छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
प्रशासन की उदासीनता से आई समस्या
जानकारी के मुताबिक पिछले साल से ही शहर के पारस नगर और आनंद नगर समेत रत्नमाला में गंडक नदी का दबाव बना हुआ था. जिसको लेकर लोगों ने तत्कालीन विधायक और सांसद से बगहा को पिपरासी से जोड़ने वाली पुल का निर्माण इस इलाके में करवाने की मांग किया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता व जल संसाधन विभाग की लापरवाही के कारण देरी हुई है. गण्डक नदी पर यहां पुल नहीं बनने के कारण नदी की धारा शहर की ओर मुड़ गई है और गण्डक बदस्तूर कटाव कर रही है. हालांकि जल संसाधन विभाग के तरफ से कटाव निरोधी कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.
नदी में समा गए कई मकान
बता दें कि गण्डक दियारा के पिपरासी और ठकराहा के बाद अब बगहा शहर के आंनद नगर, पारस नगर मोहल्लों में नदी के कटाव से लोग दहशत में हैं. कई मकान और शौचालय कटकर नदी में समा चुके हैं. इसके अलावा दबाव व दरार भी रिहायशी इलाकों की ओर बना हुआ है. लोग अब पलायन शुरू कर दिए हैं.