PHOTOS: सुपौल में फिर बने बाढ़ के हालात, कोसी बराज के 26 फाटक खोले गए, देखिए तस्वीरें…

सुपौल में फिर एकबार बाढ़ के हालात बने हैं. कोसी बराज के 26 फाटकों को खोल दिया गया है. कई गांवों में पानी घुस चुका है. देखिए तस्वीरें...

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 9, 2024 10:26 AM

Bihar Flood Photos: कोसी नदी के जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से कोसी नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार कोसी नदी का जलस्तर गुरुवार की शाम को दो लाख 430 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. जबकि कोसी बराज के 26 फाटकों क़ो खोल दिया गया है. इधर बराह क्षेत्र के जलस्तर में कमी होने के संकेत मिल रहे है. जिससे कोसी नदी के जलस्तर में अधिक बढ़ोतरी का अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.

दोनों ही तटबंध के सभी स्पर सुरक्षित

बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःसंरण के चीफ इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि जलस्तर के घटने और बढ़ने का सिलसिला जारी है. पानी स्थिर नहीं है. बावजूद इससे पूर्व में जिन स्थलों पर कार्य कराया गया था. वहां तत्काल संवेदनशील स्थल को मानते हुए अभियंताओं और कर्मियों को लगाया गया है. ताकि किसी भी विकट परिस्थिति से निपटा जा सके. उन्होंने बताया कि जलस्तर के बढ़ने से किसी प्रकार के खतरे की बात नहीं है. नदी के दोनों ही तटबंध के सभी स्पर सुरक्षित है. तटबंध पर सतत निगरानी व चौकसी जारी है.

ALSO READ: बिहार में उफनाई गंगा-कोसी समेत ये नदियां, खतरे की घंटी बजी, सुरक्षित जगह भेजे जा रहे लोग…

बाढ़ का सामना कर रहे लोग

नदी के बढ़ते जलस्तर और लगातार तीन दिनों से हुई बारिश ने जहां एक ओर बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं तटबंध के भीतरी गावों में भी लगातार घटते और बढ़ते जलस्तर के बीच लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है. सदर प्रखंड के बैरिया, घूरन, बलवा, तेलवा, गोपालपुरसिरे आदि पंचायत के दर्जनों गांव में नदी का पानी फैल गया है. जिस कारण लोगों को एक बार फिर से बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है.

कोसी तटबंध के भीतर बसे गांवों में फैला पानी

कोसी तटबंध के भीतर बसे गांवों में एक बार फिर से बाढ़ का पानी फैल गया है. लोग ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं. लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. तटबंध के भीतर के सभी सड़क डूब चुकी है. लोग जान जोखिम में डाल कर आवागमन करने को विवश हैं. स्कूलों में कमर भर पानी प्रवेश कर जाने से पढ़ाई बाधित हो गया है. लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं. लोगों ने बताया कि कोसी नदी का कटाव तेज हो गया है. नदी के कटाव की रफ्तार को देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना है.

सड़क पर बह रहा पानी, स्कूल में भी घुसा पानी

किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मौजहा गांव से थरबिट्टा से 57.20 तक जाने वाली मुख्य सड़क पर मौजहा वार्ड नंबर 04 के निकट बाढ़ का पानी के कारण सड़क जलमग्न हो गयी है. जिससे आमजनों को यातायात में काफी कठिनाई हो रही है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यदि स्थिति यही रही तो जल्द ही सड़क बाढ़ के पानी में समा जायेगा और लोगों का आवागमन पूर्णत: बाधित हो जायेगा. वहीं मौजहा वार्ड नंबर 02 में बाढ़ के पानी से उच्च विद्यालय मौजहा में घुटना भर पानी प्रवेश कर गया है. जिस कारण से पठन-पाठन का कार्य बाधित हो गया.

Next Article

Exit mobile version