Bihar Flood Updates: सैकड़ों घरों में घुसा बलान नदी का पानी, NH-28 पर पहुंचे दर्जनों परिवार

Bihar Flood Live Updates: पटना : बिहार में बाढ़ का कहर नहीं होता दिख रहा है. 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा बाढ़ग्रस्त है. इन जिलों के 126 प्रखंड में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है. बिहार के कुल 1240 पंचायत के 74 लाख 40 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ में डूबने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 66 पशुधन की भी जान गई है. बाढ़ से संबंधित तमाम अपडेटों के लिए बने रहे हमारे साथ..

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2020 8:15 PM

मुख्य बातें

Bihar Flood Live Updates: पटना : बिहार में बाढ़ का कहर नहीं होता दिख रहा है. 16 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा बाढ़ग्रस्त है. इन जिलों के 126 प्रखंड में बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है. बिहार के कुल 1240 पंचायत के 74 लाख 40 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ में डूबने से 24 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 66 पशुधन की भी जान गई है. बाढ़ से संबंधित तमाम अपडेटों के लिए बने रहे हमारे साथ..

लाइव अपडेट

सैकड़ों घरों में घुसा बलान नदी का पानी, NH-28 पर पहुंचे दर्जनों परिवार 

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में बलान नदी का पानी लोगों के घरों के अंदर चले जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बाढ़ की वजह से बलान नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से नदी किनारे दर्जनों गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है. पगड़ा, केवटा, नवादा पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में नदी किनारे बसे सैकड़ों लोगों के घरों में नदी का पानी घुस गया है. पगरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 के लगभग 50 घरों में नदी का पानी चले जाने से सभी परिवार वाले एनएच 28 पर शरण लेकर खानाबदोश की तरह जीवन जीने को मजबूर है.

नये सीओ ने बाढ़ पीड़ितों को मुहैया कराये 15 नाव, प्रभावित इलाकों में की जा रही कोरोना जांच

वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक पंचायतों में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए बाढ़ से निबटने के लिए अंचल और प्रखंड प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है. बीडीओ और नवपदस्थापित सीओ के संयुक्त नेतृत्व में युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. मंगलवार को पातेपुर बीडीओ डॉ संदीप कुमार तथा नवपदस्थापित अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कुल 11 पंचायतों में बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकारी स्तर पर कुल 47 नाव उपलब्ध कराये. इनमें लदहो में 15, बलिगांव में सात, चकजादो में चार, सुक्की में तीन, गोविंदपुर बेला में चार, चांदपुर फतह में तीन तथा लेवढन में दो समेत अन्य पंचायतों में नाव उपलब्ध कराया गया है. साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दो मेडिकल टीम एंबुलेन्स और एक टीम एनडीआरएफ के साथ मिलकर क्षेत्र में लोगों की कोरोना और स्वास्थ्य संबंधित जांच कर रही है. बाढ़ से बेघर हुए लगभग 1300 पीड़ितों के लिए पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराया गया है.

गंगा का जलस्तर गिरा

पटना : गंगा का जलस्तर नीचे आ रहा है. पटना समेत सभी स्थानों पर गंगा के जलस्तर में कमी दर्ज की गयी है. वैसे कहलगांव में अभी भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जानकारों का कहना है कि अगर जलस्तर में कमी बनी रहती है तो कहलगांव में भी गंगा खतरे के निशान से नीचे उतर आयेगी.

तीन जिलों में अलर्ट जारी

पटना : मौसम विभाग ने दो जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें पटना, भोजपुर और नवादा शामिल है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में इन तीनों जिलों में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को नदी में जाने और बादल छाने पर बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.

छह जिलों में अलर्ट जारी

पटना : मौसम विभाग ने छह जिलों में अलर्ट जारी किया है. इनमें अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद,बक्सर,सीवान और सारण शामिल है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में इन छह जिलों में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को नदी में जाने और बादल छाने पर बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.

रोहतास जिले में अलर्ट जारी

पटना : मौसम विभाग ने रोहतास जिले में अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार अगले तीन घंटों में रोहतास जिले में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को बादल छाने पर बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.

दलित बस्ती को जोड़ने वाली पुलिया बाढ़ के पानी में बही

गोपालगंज के देवकली कोठी जाने वाला मार्ग का पुलिया बाढ़ के पानी में बह गया. देकुली 101हाईवे से देकुली कोठी को जोड़ने वाले सड़क का पुलिया बहने से गांव के लोगों की मुश्किले बढ़ी हुई है. पुलिया पहले से ही जर्जर स्थिति में थी. 24 जुलाई की देर रात अचानक बाढ़ की धारा में पुलिया का कुछ हिसा बह गया. ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है, बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि,पुल की मरम्मती यथाशीघ्र कर कर वागमन बहाल किया जाएगा, पुल के टूटने से आसपास के करीब एक दर्जन गांव में बाढ़ का पानी का खतरा बढ़ गया.

नहाने गयी 11 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत

गोपालगंज : भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में झरही नदी में नहाने गयी 11 वर्षीय बच्ची डूब गयी. बच्ची के डूबने के बाद 24 घंटे बाद एनडीआरफ की टीम ने उसके डूबने के स्थान से लगभग एक किलोमीटर दूर शव बरामद कर लिया. कल्याणपुर गांव निवासी व्यास सहनी की 11 वर्षीय पुत्री रीता कुमारी अपनी दोस्तों के साथ कल्याणपुर गांव के पास ही स्थित झरही नदी में नहाने गयी थी. सुबह लगभग 10 बजे नहाने के क्रम में पानी के तेज बहाव के कारण वह उसने डूबने लगी. उसके साथ नहा रही लड़कियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह तेज बहाव में बह गयी. एक किलोमीटर दूर बच्ची का शव एक झाड़ी में फंसा मिला. जिसे बाहर निकाला गया.

बाढ़ पीड़ितों को राशि भेजने की प्रक्रिया पूर्ण

दरभंगा. आइटी कोषांग की नोडल पदाधिकारी पूजा चौधरी ने बताया है कि सोमवार को सदर के तीन हजार 251, हनुमाननगर के दो हजार 164, जाले के एक हजार 691, गौड़ाबौराम के छह हजार 746 पीड़ित परिवारों को पीएफएमएस के माध्यम से राशि भेज दी गयी है. वहीं प्रति परिवार छह हजार रुपए की दर से कुल तीन लाख 44 हजार 339 बाढ़ प्रभावित परिवारों को कुल 206 करोड़ 60 लाख 34 हजार रुपये पीएफएमएस के माध्यम से उनके खाते में भेजने के लिए आपदा विभाग को पोर्टल के माध्यम से अग्रसारित कर दिया गया है. इसमें बहादुरपुर के 16486, सदर अंचल के 40744, हनुमाननगर के 38309, हायाघाट के 1984, जाले के 5667, केवटी के 62397, सिंहवाड़ा के 56748, घनश्यामपुर के 1515, गौड़ाबौराम के 27685, किरतपुर के 22263, कुशेश्वरस्थान के 41116, कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 28986 एवं बेनीपुर के 439 बाढ़ पीड़ित परिवार शामिल हैं.

जलमीनार बाढ़ के पानी में ध्वस्त

ढोलबज्जा. कदवा दियारा पंचायत के बगड़ी टोला वार्ड नंबर- 8 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए 12.77 लाख से बना जलमीनार बाढ़ के पानी में ध्वस्त हाे गया. पंचायत के मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि बगड़ी टोला के महंत बाबा स्थान समीप बने जलमीनार के बगल में पुलिया होकर बेलसंडी की ओर निकल रहे बाढ़ की पानी की तेज बहाव हो रहा है, जिससे मिट्टी का अत्याधिक कटाव हो जाने से वहां बना जलमीनार गिर गया. यह कार्य भगवती इंटरप्राइजेज के ठेकेदार मोनू ठाकुर के द्वारा कराया गया है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक के द्वारा सही से काम किया जाता, तो आज यह नौबत नहीं आती. जबकि हर साल यहां बाढ़ की पानी आता है. फिर भी पुलिया के आगे बने इस जलमीनार की पिलर को जमीन के अंदर अच्छे से खुदाई कर नहीं बनाया गया था.

50 हजार लोग हुए विस्थापित

सकरा : तिरहुत नहर के तटबंध टूटने से सकरा प्रखंड में भीषण बाढ़ से 20 पंचायतों में स्थिति भयावह बनी हुई है. बाढ़ के पानी से 1.50 लाख की आबादी प्रभावित हो गयी है. सैकड़ों एकड़ जमीन में लगे करोड़ों रुपये मूल्य की खरीफ फसल बर्बाद हो गयी है. करीब 50 हजार लोग विस्थापित होकर घर से बाहर एनएच 28, सकरा जहांगीरपुर सड़क आद जगहों पर शरण लिए हुए हैं. प्रशासन विस्थापित लोगों को प्रयाप्त मात्रा में राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करा रही है. प्रखंड के गनीपुर बेझा, सिराजावाद, कटेसर, बाजी बुजुर्ग आदि पंचायतों में विभिन्न सड़कों पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है. बेझा पंचायत में तिरहुत नहर एवं कदाने नदी के पानी से मेहसी, बसंतपुर गौस, बेझा आदि गांव टापू बना हुआ है. करीब चार सौ घरों में तीन से चार फीट पानी घुस गया है.

चलाए जा रहे हैं मात्र 7 शिविर

पटना : सरकार ने 5 लाख 8 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. राहत शिविर के नाम पर मात्र 7 शिविर चलाए जा रहे हैं जिसमें 11 हजार 849 लोग शरण ली है. बाढ़ प्रभावितों को खाना खिलाने के लिए 1239 समुदायिक किचेन केंद्र चलाए जा रहे हैं, जिसमें 9 लाख 39 हजार सेअधिक लोग भोजन कर रहे हैं. राहत बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसपीआरएफ की 33 टुकड़िया लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version