Bihar Flood: गंगा व कोसी नदी में उफान, कटिहार में महानंदा मचा सकती है तबाही, जानें अन्य जिलों का हाल..
Bihar Flood: गंगा व कोसी नदियों में उफान दिखने लगा है. कटिहार में महानंदा अब विकराल रूप धारण करने लगी है जबकि पूर्णिया व भागलपुर की नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जानिए कोसी-सीमांचल क्षेत्र में क्या है बाढ़ का अपडेट...
Bihar Flood 2023: मानसून के बारिश के साथ गंगा -कोसी नदियों में उफान बढ़ता जा रहा है. नदियों में उफान बढ़ने से गंगा -कोसी के प्रवाह दायरे बढ़ता जा रहा है. जानकारी अनुसार नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रो में बारिश अधिक होने से कोसी नदी के जलस्तर में उफान दिखने लगा है. गंगा नदी का पानी भी बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है कि नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी से तटीय निचले क्षेत्र आने वाले दिनो में बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं.
महानंदा उफान पर, बढ़ा जलस्तर
लगातार हुई मूसलाधार बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में कटिहार में महानंदा उफान पर पहुंच गयी है. विभागीय सूत्रों बताते हैं कि पिछले कुछ घंटे में महानंदा का जलस्तर 55 सेंटीमीटर बढ़ा है. हालांकि खतरे के निशान तक पहुंचने के लिए अभी भी दो मीटर पहुंचना शेष रह गया है. शुक्रवार की देर शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण आजमनगर प्रखंड क्षेत्र जलमग्न दिखा. ऐसी ही स्थिति बनी रही तो क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
कटिहार में बढ़ी चिंता
विभागीय सूत्रों के अनुसार महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के पीछे की वजह नेपाल के तराई क्षेत्रों में अधिक वर्षा होती है.अथवा बागडोगरा, रैयापुर , तैयबपुर आदि इलाकों में भारी वर्षा होने पर महानंदा का पानी में उफान आने लगता है और स्थिति काबू से बाहर हो जाती है. ऐसा ही लगातार पिछले दो-तीन दिनों से हो रहा है.
Also Read: बिहार में बाढ़ के भय से हाहाकार, गंडक में उफान से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा, कोसी का जलस्तर भी बढ़ा
महानंदा में उफान
कनीय अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि महानंदा का जलस्तर बढ़ रहा है. पानी खतरे के निशान से बेहद करीब है. विभागीय अधिकारी एक-एक पल की रिपोर्ट लेने के लिए क्षेत्र भ्रमण पर जुटे दिखाई दे रहे हैं. उधर दूसरी ओर महानंदा नदी से सटे बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों में दहशत का माहौल है. जैसे-जैसे महानंदा में उफान आ रहा है. लोगों की धड़कने तेज होने लगी है.
पूर्णिया व भागलपुर की नदियां
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से पूर्णिया में कनकई, परमान, महानंदा, बकरा व दास नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. वहीं गंगा और कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से भागलपुर में भी बड़ी आबादी को अब कटाव की चिंता सताने लगी है.
Published By: Thakur Shaktilochan