लाइव अपडेट
पंचायतों का निरीक्षण
समस्तीपुर: जिलाधिकारी ने सरायरंजन प्रखंड के बाढ़ प्रभावित पंचायतों का निरीक्षण किया. सामुदायिक रसोई,नावों,बाढ़ राहत शरण स्थल,पशु शरण स्थल,पशु चारा,पेय जल, शौचालय,अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिया.
भागलपुर में गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब
पटना : जल संसाधन विभाग ने नदियों के जलस्तर को लेकर ताजा आंकड़ा जारी कर दिया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा पटना के गांधीघाट और हथिदह में खेतरे के निशान को पार कर चुकी है, वहीं पटना के दीघा, कहलगांव और भागलपुर में खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गयी है.
मीनापुर में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन की मौत
मीनापुर. अलग अलग घटनाओं में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. मानिकपुर पंचायत के खेमाइपट्टी गांव में रामबहादुर भगत की पत्नी जानकी देवी (53) की मौत बाढ़ के पानी मे डूबने से हो गयी जबकि मानिकपुर गांव के दुखा सहनी के पुत्र रामपुकार सहनी (39) भी पानी में डूब गया. वहीं छेगन नेउरा वार्ड नम्बर-8 के बुझवान साह (60 वर्ष की मौत डूबने से हो गयी. सुरजन पकड़ी गांव में बाढ़ के पानी में संतुलन बिगड़ने से आलोक राय के पुत्र आकाश कुमार(14) व जितेंद्र राय के पुत्र आर्यन कुमार (06) डूबने से मर गये. दोनों खेलते खेलते बाढ़ के पानी में समा गया. लोगों के प्रयास से शव को बरामद किया गया. सिवाइपट्टी पुलिस ने शव को पोस्टमास्टर्म के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
डूबने से एक 40 वर्षीय अधेड़ की मृत्यु
कांटी. प्रखंड स्थित शेरुकाही पंचायत में रविवार को डूबने से एक 40 वर्षीय अधेड़ की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान काबिलपुर निवासी सुरेंद्र महतो के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पूर्व मुरारी चौक के समीप इस पुल का निर्माण हुआ था. पुल से लोग आ जा रहे थे लेकिन पानी अत्यधिक होने के कारण पैर फिसलने से कारण वह गहरे पानी मेंं चले गये. अनय राज नेेे बताया कि एसडीओ ने मामले की छानबीन के बाद मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
एक युवक की डूबने से मौत
सरैया. थाना क्षेत्र के गोपालपुर नेउरा से होकर गुजरने वाली झाझा नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. उसकी पहचान गोपालपुर नेउरा निवासी मो खालिद अंसारी के पुत्र मो इरफान (23) के रूप में हुई. शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है.
पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत
बंदरा. पियर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर छपरा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मृतक की पहचान गांव के ही रामप्रसाद राय के रूप में की गई है. बंदरा पंचायत के मुखिया गीता गुप्ता ने बताया कि रामप्रसाद राय शुक्रवार की रात शौच करने घर से पूरब गए थे.
डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत
कुढ़नी. तुर्की ओपी के छाजन कोठी पुल से होकर गुजरनेवाली नून नदी में डूबकर एक 14 वर्षीय किशोर की मौत रविवार की दोपहर हो गयी. मृतक रवि कुमार सहनी छाजन विशुनपुर निवासी वीरेंद्र सहनी का पुत्र है. बताया जाता है कि नून नदी का पुल निर्माणाधीन है. इसे लेकर बना डायवर्सन भी एक माह पूर्व ध्वस्त हो गया. तभी से लोग नदी पर बने चचरी से आवागमन करते हैं.
नाव डूबने से एक की मौत
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद बरमतिया चौर में शनिवार को नाव डूबने से नथुनी पासवान के पुत्र विकास कुमार की मौत हो गयी. रविवार की सुबह उसका शव मिला. इस बाबत मृतक के दादा चौकी पासवान ने अहियापुर पुलिस को बयान दर्ज कराया है.
posted by ashish jha