Loading election data...

Bihar Flood Updates : बिहार में बाढ़ से 16 जिले प्रभावित, 24 घंटे में बढ़ा गंगा का जल स्तर

Bihar Flood Live Updates : पटना. पुनपुन नदी पटना में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में नदी का जलस्तर 50 सेंटीमीटर बढ़ गया. उधर पटना समेत पूरे प्रदेश में गंगा और सोन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. पुनपुन पटना के श्रीपालपुर में खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ से संबंधित खबरों के अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 9:28 PM

मुख्य बातें

Bihar Flood Live Updates : पटना. पुनपुन नदी पटना में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में नदी का जलस्तर 50 सेंटीमीटर बढ़ गया. उधर पटना समेत पूरे प्रदेश में गंगा और सोन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. पुनपुन पटना के श्रीपालपुर में खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ से संबंधित खबरों के अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क

पटना : बिहार में कोरोना, बाढ़ आदि समस्याओं पर की जा रही कार्रवाई को लेकर रविवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से जारी प्रसारित की गयी. इस दौरान विभाग के सचिव अनुपम कुमार के अलावा स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (पुलिस मुख्यालय) जितेंद्र कुमार, जल संसाधन विभाग के स्वास्थ्य संजीव हंस एवं आपदा प्रबंधन अपर सचिव रामचंद्रूडू आदि मौजूद थे.

इस दौरान जल संसाधन के सचिव संजीव हंस ने कहा कि गंडक नदी में 212200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. विगत 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में बक्सर, दीघा, गांधी घाट, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर एवं कहलगांव में क्रमशः 56 सेमी, 27 सेमी, 28 सेमी, 22 सेमी, 19 सेमी, 08 सेमी, एवं एक सेमी की वृद्धि हुई है.

कोशी नदी का जलस्तर बलतारा अवस्थित गेज स्थल के पास 3561 मीटर दर्ज किया गया. जो खतरे के निशान 3385 मीटर से 176 मीटर ऊपर है. सोन नदी में 34793 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित है. बागमती नदी का जलस्तर ढेंग, सोनाखान, कटौझा, बेनीबाद एवं हायाघाट गेज स्थलों पर खतरे के निशान से ऊपर है. महानंदा नदी का जलस्तर तैयबपुर में खतरे के निशान से नीचे है. ढेंगराघाट गेज स्थल पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.

आपदा प्रबंधन के अपर सचिव रामचंद्रूडू ने कहा कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1310 पंचायतें प्रभावित हुई हैं. यहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाये जा रहे हैं.

गंगा के जलस्तर में बढोतरी

पटना : सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में गंगा के जलस्तर में बढोतरी हो रही है. बक्सर से लेकर कहलगांव तक नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. वैसे राहत की बात यह है कि अब तक नदी का जल स्तर कहीं भी खतरे के निशान से ऊपर नहीं गया है.

महानंदा में उतार चढ़ाव

पटना : मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार महानंदा नदी में उतार चढ़ाव जारी है. पूर्णिया में नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि किशनगंज में खतरे के निशान से नीचे बह रही है.

लाल निशान से ऊपर है घाघरा नदी

पटना : मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार घाघरा नदी सिवान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. साथ ही नदी के जलस्तर में बढोतरी दर्ज की जा रही है.

कमला बलान खतरे से नीचे

पटना : मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कमला बलान मधुबनी के जयनगर और झंझारपुर में खतरे के निशान से नीचे बह रही है.

बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से ऊपर

पटना : बूढ़ी गंडक मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर, समस्तीपुर, रोसड़ा व खगड़िया में लाल निशान के ऊपर है. अधवारा व खिरोई दरभंगा में खतरे से निशान के ऊपर है. यही हाल घाघरा का है. यह सीवान में खतरे के निशान से ऊपर है. गंडक गोपालगंज में, कमला बलान मधुबनी में, महानंदा पूर्णिया में और कोसी सुपौल, सहरसा, खगड़िया और भागलपुर में खतरे के निशान से ऊपर है.

खतरे से ऊपर बह रही है बागमती

पटना : बागमती सीतामढ़ी के ढेंग, सोनाखान, कटौंझा और मुजफ्फरपुर के बेनीबाद व दरभंगा के हायाघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

बक्सर में पिछले 24 घंटे में 35 सेंटीमीटर ऊपर आयी गंगा

पटना : गंगा पिछले 24 घंटे में बक्सर में 35 सेंटीमीटर, पटना के दीघा में 30 सेंटीमीटर और गांधीघाट में 22 सेंटीमीटर व हाथीदह में 14 सेंटीमीटर, जबकि मुंगेर में 7 और भागलपुर में 3 सेंटीमीटर बढ़ी.

10 नदियों का जलस्तर खतरे के निशान

पटना. राज्य की नदियों की रफ्तार पर ब्रेक के बावजूद अभी भी 10 नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. गंगा का जलस्तर पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है. इसका जलस्तर बक्सर से भागलपुर तक बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version