Loading election data...

बिहार की उफनाई नदियों में डूबी एक दर्जन जिंदगी, आधा दर्जन से अधिक जिलों में हादसे, मौत से मचा कोहराम

बिहार में इन दिनों नदियां उफनाई हुई है. तालाब और गड्ढे भी लबालब भरे हुए हैं. जिसकी वजह से डूबने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पटना, भागलपुर, सारण समेत अन्य जिलों में हादसे हुए हैं. बीते दिन करीब एक दर्जन लोगों की मौत डूबने से हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 28, 2023 11:53 AM
an image

Bihar News: बिहार की नदियां इन दिनों उफनाई हुई है. इस दौरान छोटी सी भी लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है और हादसे हो रहे हैं. सूबे में डूबने की घटनाएं इन दिनों बढ़ी हैं. लगातार हो रही बारिश ने नदी ही नहीं बल्कि पोखर व गड्ढों को भी लबालब भर दिया है. इस बीच पिछले 24 से 30 घंटों के अंदर डूबने से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंगेर में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव स्थित महाने नदी में शनिवार की देर शाम एक 50 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम लोहरा गांव निवासी गोविंद मांझी शौच करने के लिए महाने नदी गया था, जहां नदी में पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में परिजन जब नदी के समीप गये तो देखा कि एक शव नदी में तैर रहा है.

बांका के महाराणा बांध से अज्ञात युवक का शव बरामद

बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के महाराणा बांध से पुलिस ने रविवार को अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. बांध से युवक का शव बरामद होने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह बांध के समीप जैसे ही ग्रामीण शौच के लिए गये, वहां पर एक युवक के शव को तैरता हुआ पाया. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को बाहर निकाला. इसके बाद काफी देर तक मृतक युवक के पहचान के लिए पुलिस प्रयास करती रही, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी.

Also Read: बिहार में अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, होटल मैनेजर की हुई हत्या, जानिए क्राइम की बड़ी खबरें..
अररिया में जूट तैयार करने के दौरान डूबने से हुई युवक की मौत

अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 10 में रविवार की सुबह जूट तैयार करने के दौरान गहरे पानी में जाने से 25 वर्षीय युवक शंकर मंडल पिता सतनलाल मंडल की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी मुताबिक युवक जुट तैयार करने के लिये गया हुआ था. इस दौरान गहरे पानी में चला गया. बाद में आसपास लोगों द्वारा उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पानी से निकाला गया. लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिये पीएचसी कुर्साकांटा में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

खगड़िया में बागमती नदी की उपधारा में डूबने से किशोरी की मौत

खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के चौथम पंचायत के सोनवर्षा गांव स्थित बागमती नदी की उपधारा कोदरा धार में रविवार की दोपहर नौ वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान सोनवर्षा गांव निवासी चंद्रकिशोर यादव की नौ वर्षीय पुत्री नूतन कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर नूतन स्नान करने के लिए कोदरा धार गयी थी. स्नान करने के क्रम में वह गहरे पानी में चली गयी. जिसके कारण नूतन पानी में डूब गयी. स्थानीय ग्रामीण व गोताखोरों की मदद से शव को धार से निकाला गया.

कटिहार में खेलने के दौरान सात वर्षीय बालक बाढ़ के पानी में डूबा

कटिहार में कदवा प्रखंड के भर्री पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी फिरोज का सात वर्षीय पुत्र अम्बारुल हुसैन की बाढ़ के पानी में डूबने से रविवार को मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार गांव के कई बच्चे फिरोज के घर के सामने खेल रहे थे. इसी क्रम में पैर फिसलने से उक्त बच्चा बाढ़ का गहरा पानी में चला गया तथा बच्चा डूब गया. पानी में डूबते ही पूरे गांव में हो-हल्ला होना शुरू हो गया. पूरे गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी. काफी खोज बिन के बाद बच्चा गहरे पानी में मिला. लेकिन जब तब बच्चा मिला, तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.

भागलपुर और बेतिया में दो की मौत

भागलपुर जिले के नवगछिया अंतर्गत भवानीपुर ओपी क्षेत्र भगवान पेट्रोल पंप के आसपास एनएच-31 के किनारे पानी से भरे गड्ढे से एक अज्ञात शव भवानीपुर पुलिस ने लोगों की सूचना पर बरामद किया. ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया.वहीं बेतिया के नरकटियागंज में शिकारपुर पंचायत से इनरवा जाने वाली सड़क पर पानी मे डूबने से मुजौना गाव निवासी सेराजुल मिया 45 वर्ष की मौत हो गयी. सेराजुल के डूबने की खबर पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब तीन घंटे बाद उसके शव को निकाला

दरभंगा में डूबने से युवक की मौत

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में तिलकेश्वर ओपी के उसरी पंचायत अन्तर्गत हरिनाही गांव में रविवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलने के बाद इसकी सूचना तिलकेश्वर ओपी एवं अंचल प्रशासन को दी गयी. जानकारी के अनुसार गांव के राम एकबाल राय के पुत्र भीम राय (30) दोपहर करीब तीन बजे पानी में तैर कर मवेशी के लिए हरा चारा लाने जा रहा था, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगा. गांव के एक लड़के ने यह देख शोर मचाया. इसपर ग्रामीण जुटे. उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.

आरा में 24 घंटे बाद किसान का शव बरामद

आरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव के समीप बनास नदी में डूबे किसान का शव एनडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयास के बाद उदवंतनगर थाना क्षेत्र के महत्वनिया गांव के समीप से बरामद किया है. मृत किसान का नाम राम प्रवेश सिंह है, जो ज्ञानपुर गांव निवासी स्व राजीनंद सिंह के पुत्र है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कृषि कार्य को लेकर नदी पार कार रहे थे, इसी क्रम में वह नदी में डूब गये. काफी खोजबीन के बाद उनका पता नहीं चला, तो स्थानीय गोताखोरों की मदद की गयी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. बाद में एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को अपना अभियान जारी रखा. इसके बाद नदी में डूबे किसान राम प्रवेश सिंह का शव उदवंतनगर थाना क्षेत्र के महत्वनिया गांव के समीप से बरामद किया गया.

आरा में आहर में डूबने एक व्यक्ति की मौत

आरा के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के चिल्हर गांव से पूरब रविवार की दोपहर पानी भरे आहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को लेकर आरा सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार अजीमाबाद थाना क्षेत्र के चिल्हर गांव निवासी स्व. राजाराम राम के पुत्र दुर्योधन राम (38) रविवार को दोपहर खेत में काम कर लौटकर पोखरा के समीप आराम कर रहा था. नींद की अवस्था पानी से भरे आहार में गिर गया और ज्यादा पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गयी.

सारण में स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

सारण जिले के एकमा प्रखंड के हुस्सेपुर टोले रामनगर गांव के महेंद्र यादव के बारह वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत तालाब में स्नान करने के दौरान पानी में डूबने से हो गयी. नीतीश तीसरी कक्षा का छात्र था. दोपहर के बाद गांव के बच्चों के साथ नीतीश हुस्सेपुर रामनगर गांव स्थित तालाब में स्नान करने के लिए गया था. तालाब में स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जब वह पानी से बाहर नहीं निकला तो स्नान करने गये बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद आसपास के लोग पहुंच कर तालाब में नीतीश को खोजने का काम शुरू कर दिया. गांव के लोगों ने इसकी जानकारी एकमा थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से नीतीश की शव को तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

पटना से सटे बिहटा में बच्चे की मौत

रविवार की देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल गांव में पानी भरे गड्ढे में डूब कर दो वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग पर शव को रखकर आगजनी कर जाम किया. बताया जाता है कि पैनाल गांव निवासी नूनू यादव का दो वर्षीय बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. जो पैनाल गांव निवासी व डेयरी संचालक द्वारा गोबर फेंकने के लिए जेसीबीइ से 8 से 10 फिट तक गड्ढे खोदाया था. बारिश तेज होने के कारण गड्ढा में पानी भर गया. रविवार शाम को मासूम बच्चा घर के बाहर खेलते-खेलते फिसल गया. परिजन बच्चे की खोज को लेकर पूरे गांव भर में खोजने लगे. लेकिन कहीं नहीं मिला. काफी देर के बाद घर के आगे खोदे गये गड्ढे में झंककर देखा की उसमें मासूम बच्चा गिरा पड़ा था. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाल कर आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पटना में अज्ञात किशोरी का शव गंगा नदी से बरामद

पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के रामनगर दियारा गंगा घाट से पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक किशोरी का शव बरामद किया है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया है. जिसकी पहचान नहीं हो पायी है. बहरहाल पुलिस ने अज्ञात किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत पहचान के लिए सुरक्षित रखा है.

Exit mobile version