23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में काल बनकर लोगों को निंगल रही पानी, नदी-नाले और गड्ढे में डूबने से मौत के मामले रोज आ रहे सामने

बिहार में पानी में डूबने से लोगों की मौत हो रही है. कोसी-सीमांचल व भागलपुर-मुंगेर के इलाकों में ये घटनाएं तेजी से बढ़ी है. कटिहार में स्कूल से लौट रहे बच्चे बाढ़ के पानी में डूबकर मर गए जबकि कई अलग-अलग घटनाओं में लोगों की जानें गयी हैं.

बिहार में बाढ़ के हालात बन गए हैं. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में विशेषकर स्थिति अब अधिक बिगड़ने लगी है. वहीं बिहार व नेपाल में हो रही बारिश की वजह से अब प्रदेश की नदियां उफनाई हुई है. इस बीच अब पिछले कुछ दिनों से नदी, तालाब, गड्ढों में गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कई लोगों की मौत डूबने से हो रही है. कटिहार में विद्यालय से लौट रहे एक किशोर व किशोरी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत ने कोहराम मचा दिया. पिछले दो दिनों में कई जगहों पर मौत की घटना घटी है.

कटिहार में तीन बच्चे डूबे

कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के शिवगंज पुल के समीप विद्यालय से घर लौट रहे तीन बच्चे बुधवार को बाढ़ के कारण जमा पानी में डूब गये. जिसमें एक बच्चे को बचा लिया गया, जबकि एक किशोर व किशोरी की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया. काफी संख्या में लागों की भीड़ मौके पर जुट गयी. बाढ़ के पानी में डूबने से पूर्णिया के बनमनखी निवासी कमलेश साह के 14 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार व वृंदाबाड़ी कदवा निवासी शिव कुमार यादव की 12 वर्षीया पुत्री कसक प्रिया की मौत हुई है. मृतक नीरज कुमार अपने ननिहाल प्रभु साह के घर रहकर पढ़ाई-लिखाई करता था.

स्कूल से लौटने के दौरान हादसा

जानकारी के अनुसार, दोनों ही बच्चे विद्यालय गये हुए थे. वापस आने के क्रम में शिवगंज पुल के समीप से निकला पीसीसी ढलाई सड़क होकर अपने घर जा रहा था. आगे सड़क टूटा रहने के कारण खेत के बगल से जाने के क्रम में अचानक दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गये, जिससे दोनों बच्चों की पानी में डूबने के कारण मौत हो गयी.ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे विद्यालय से लौटने के क्रम में शिवगंज के पास कटे हुए रोड से नीचे से होकर बच्चे गुजरने का प्रयास कर रहे थे. जहां अचानक तीन बच्चे डूब गये. एक बच्चे को ग्रामीणों की मदद से सही सलामत बाहर निकाला गया. दो बच्चे की गहरे पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गयी.

सहरसा में खेलने के क्रम में पानी भरे गड्ढे में गिरे भाई-बहन, भाई की मौत

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत के भवदेवा के वार्ड नंबर 13 निवासी जय कुमार यादव के पुत्र दिव्यांशु कुमार व तीन वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी खेलने के क्रम में मूसा यादव के घर के सामने धान के खेत में गहरे पानी में गिर गये. जब तक लोग समझ पाये, तब तक दिव्यांशु कुमार को पानी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी. दिव्यांशु की बहन अंशु कुमारी जिंदा है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पूर्णिया सौरा नदी में नहाने के क्रम में एक युवक डूबा

पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के पूर्णिया सिटी स्थित सौरा नदी में नहाने के क्रम में मधुबनी के रहने वाला एक युवक डूब गया. सूचना मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पहुंचकर मामले की प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल करने के बाद गोताखोर को बुलाकर शव को खोज बिन बनवाने का काम शुरू किया. युवक की लाश को एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार की शाम बरामद कर लिया.मृतक युवक का नाम आदित्य मोहन ठाकुर एवं उम्र 20 वर्ष बताया गया है.मृतक मधुबनी टीओ पी क्षेत्र के सिपाही टोला का निवासी था.

सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक की लाश सौरा नदी में काली मंदिर के पास से बरामद कर लिया.शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मधुबनी के रहने वाले दो दोस्त सिटी काली मंदिर के समीप स्थित सौरा नदी में नहाने के लिए आया हुआ था.एक दोस्त गहरे पानी में जाने के बाद नीचे चला गया. गोताखोर की टीम को शव को ढूंढने के लिए लगाया गया था. घटना के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है.

पूर्णिया में पोखर मे डुबने बच्चे की मौत

पूर्णिया के ही रुपौली थाना क्षेत्र के लहरौनी गांव में बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि लहरौनी गांव के कुछ लोग मछली मार रहे थे इसी क्रम मे गांव के किशोर बलवीर 12 वर्षीय अचानक पोखर में जाने के क्रम मे गहरे पानी चला गया. लोगों द्वारा बचाने का भरपूर प्रयास किया गया. तबतक बच्चे का मौत हो गयी. सूचना पाकर रुपौली पुलिस पहुंच शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया.

Also Read: बिहार में बाढ़ के हालात, कोसी-सीमांचल में सड़क के 4 फीट ऊपर तक बह रहा पानी, पटना समेत अन्य जिलों का जानें हाल
बाढ़ से उफनाये बम्बा धार में डूबने से एक युवक की मौत

पूर्णिया के अमौर प्रखंड में बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के खूनखूनी अंजर चौक में बिस्किट फैक्ट्री में काम करने आया 21 वर्षीय युवक बम्बा धार पर गया था. परिजनों ने बताया कि पैर फिसल जाने से गहरा पानी में चला गया. 24 घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से जब शव मिला तो कोहराम मच गया. आनन-फानन में पूरा गांव मौके पर जुट गया और जिसने भी किशोर के शव को देखा उसकी आंखें नम हो गई. मृतक की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के लखना पंचायत के रुसाबरी वार्ड नंबर 2 के निवासी मोहम्मद मुस्तकिम के पुत्र 21 वर्षीय मो तालिब के रूप में हुई .24 घंटे बाद शव मिला तो परिजन शव को लेकर घर चले गये. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

भागलपुर में कोसी की उपधारा में डूबने से वृद्ध की मौत

नवगछिया अंतर्गत भवानीपुर गांव के समीप बुधवार की देर संध्या कोसी की उपधारा में डूबने से पशुपालक 65 वर्षीय वृद्ध कारे मंडल की मौत हो गयी. ग्रामीण बताते हैं कि पशुपालक पशु चराने कोसी पार गया हुआ था लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर उनके पुत्र ने ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन शुरू की. गांव के समीप ही कोसी की उपधारा से शव बरामद हुआ. ग्रामीण ने तुरंत इसकी सूचना भवानीपुर पुलिस व सीओ को दी. सूचना पर रात्रि अंचलाधिकारी मनीष कुमार व भवानीपुर पुलिस में एसआई बसंत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह व सीओ मनीष कुमार ने कहा कि आपदा राहत के तहत मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जायेगा.

भागलपुर में नाली में डूबने से बच्ची की मौत

पीरपैंती के बाखरपुर थानाक्षेत्र के पूर्वी पंचायत में राघवेन्द्र पासवान की नतनी व मुंगेर जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के पीर पहाड़ के मनजीत पासवान व रजनी कुमारी की पुत्री सोनिक्षा कुमारी (15 वर्ष) की घर के बगल में नाली में डूबने से मौत हो गयी. वह अपनी मां के साथ नाना राघवेंद्र पासवान के यहां दो महीने पहले आयी थी. देर शाम जब परिवार के लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे, उसी क्रम में बच्ची अकेले खेलने के क्रम में नाली में जा गिरी. लगभग आधा घंटे के बाद बच्चे की मां जब बच्ची को ढूढने लगी, तब उसका कहीं पता नहीं चला. आशंका होने पर बगल के गड्ढे में खोजा गया, तो उसे मृत अवस्था में पाया गया.वहीं कहलगांव में बैजू टोला के समीप गंगा नदी से एक दिन पूर्व कहलगांव के इमली घाट में डूबे किशोर का शव बरामद हुआ. शव को परिवार को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें