भागलपुर: गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. जल संसाधन विभाग ने दोपहर बीते शुक्रवार को दो बजे नदियों के जलस्तर का अपडेट जारी किया. गंगा में 14 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. कुल जलस्तर 32.09 मीटर रिकार्ड किया गया. जो खतरे के निशान से 1.59 मीटर दूर है. इधर, कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से महज 68 सेंटीमीटर दूर है. सुल्तानगंज में गंगा खतरे के निशान से 2 मीटर दूर है.
कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से महज 68 सेंटीमीटर दूर है. सुल्तानगंज में गंगा खतरे के निशान से 2 मीटर दूर है. इधर कुर्सेला में कोसी नदी खतरे के निशान से 42 सेंटीमीटर दूर है. शनिवार को कोसी नदी के जलस्तर में 16 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई. बता दें कि यूपी व बिहार में दो दिनों से बारिश नहीं होने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने लगी है. इलाहाबाद से गांधी घाट पटना सिटी तक शुक्रवार को जलस्तर कम हुआ है. बारिश नहीं होने पर रविवार तक भागलपुर में भी गंगा के जलस्तर में कमी आ सकती है.
वहीं, बीएयू की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 6 से 10 अगस्त के बीच बारिश की संभावना नहीं है, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान पूर्वा हवा चलने की संभावना है. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 35 व न्यूतनम तापमान 26.4 डिग्री रहा.