13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: नेपाल की बारिश से सीतामढ़ी में मची तबाही! नदियां उफनाई तो कई गांवों में घुसा पानी

नेपाल में हो रही बारिश की वजह से सीतामढ़ी के हालात बिगड़ने लगे हैं. नदियों में ऊफान है और बाढ़ का पानी गांवों में घुसने लगा है.

Bihar Flood: नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश से अधवारा समूह की झीम व लखनदेई नदी उफना गयी है. इन नदियों में उफान से शुक्रवार को सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड के पुरंदाहा राजवाड़ा पश्चिमी पंचायत के लालबंदी गांव में कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं, सोनबरसा चौक से राजवाड़ा-मुजौलिया जाने वाली पथ में ब्रह्म स्थान के समीप सड़क पर दो फीट पानी बह रहा है. लालबंदी गांव के दर्जनों घर में पानी घुस जाने से यहां के निवासियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है. अगल-बगल गांव के सरेह तक में पानी फैल रहा है. इसके अलावा बसतपुर व जहदी गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है.

नदी में बना डायवर्सन हुआ ध्वस्त

बसतपुर गांव के समीप झीम नदी में बना डायवर्सन उफान में पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, जिससे आवागमन बंद है. उधर, झीम नदी का पानी भारत-नेपाल सीमा होते हुए पटेल नगर(सोनबरसा) से पश्चिम पुरे सरेह में फैल गया है. भारत-नेपाल सीमा के हनुमान चौक मलंगवा रोड में सड़क पर तीन फीट पानी का बहाव है. सड़क पर पानी के बहाव से आवागमन में लोगों को कठिनाइयां हो रही है. लोग ट्रैक्टर से आर-पार हो रहे हैं. लखनदेई नदी में पानी बढ़ जाने से छोटी भाडसर गांव के समीप सरेह में पानी बह रहा है. बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव व सीओ शिल्पी कुमारी ने इन इलाकों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि वर्तमान स्थित से जिला के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है. पूरे स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

ALSO READ: PHOTOS: बिहार में बाढ़ की दस्तक और भाड़े की नाव पर चलते लोग, सुपौल की ये तस्वीरें देखिए…

नदियों में उफान से संकट गहराया

नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश के कारण परिहार प्रखंड से गुजरने वाली हरदी नदी एक बार फिर उफना गई है. शुक्रवार को हरदी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने के कारण तेजी से बाढ़ का पानी गांवों की तरफ फैलने लगा. परवाहा लालबंदी पथ पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. बंसबरिया रैन से लेकर लहुरिया बाजार तक करीब ढाई फीट पानी का बहाव हो रहा है. जिसके चलते लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. करीब दर्जन भर गांव के सरेह में बाढ़ का पानी फैला हुआ था.

बाढ़ का पानी गांव में घुसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार को नदी में पुनः पानी आ जाने के कारण इसमें वृद्धि हुई. मालूम हो कि बुधवार को नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हरदी नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो गई थी, जिसके चलते बारा, बंसबरिया, लहुरिया खुरसाहा आदि गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. वहीं, कई गांव के सरेह में बाढ़ का पानी फैल गया था. गुरुवार को नदी के जलस्तर में कमी आई थी, जिसके कारण लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन शुक्रवार को पुनः जलस्तर में वृद्धि होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें