PHOTOS: बिहार की नदियों का रौद्र रूप व बाढ़ की देखें दस्तक, तबाही के संकेत से लोग जागकर काट रहे रात

PHOTOS: बिहार में बाढ़ अब दस्तक देती दिख रही है. प्रदेश की प्रमुख नदियों में उफान है. कोसी-सीमांचल समेत उत्तर बिहार की प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ा है जिसे लेकर अब अलर्ट भी किया जा रहा है. देखिए कुछ तस्वीरें जिससे बाढ़ के हालात नजर आएंगे..

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 10, 2023 8:53 AM
undefined
Photos: बिहार की नदियों का रौद्र रूप व बाढ़ की देखें दस्तक, तबाही के संकेत से लोग जागकर काट रहे रात 10

पटना में गंगा में जबरदस्त उफान है. है. दीघा में जनार्दन घाट, पाटी पुल के नीचे तक पानी पहुंच कर रास्ते पर आ गया है. इससे आवाजाही बाधित है. लोग नाव की सवारी करके दीघा आना-जाना कर रहे हैं.

Photos: बिहार की नदियों का रौद्र रूप व बाढ़ की देखें दस्तक, तबाही के संकेत से लोग जागकर काट रहे रात 11

अररिया में लगातार बारिश व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों से पानी छोड़े जाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अंर्तगत बहने वाली बकरा व रतवा नदी का जलस्तर में वृद्धि होने लगा है. जलस्तर में वृद्धि होने से बकरा नदी का पानी निचले इलाके में फैल गया है. वहीं नदी का बढ़ता हुआ पानी देखकर निचले इलाके के लोगों में बाढ़ की आंशका बनीं हुई है. 

Photos: बिहार की नदियों का रौद्र रूप व बाढ़ की देखें दस्तक, तबाही के संकेत से लोग जागकर काट रहे रात 12

कटिहार में महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से तटवर्ती इलाकों के लोगों को विस्थापित होने का डर सताने लगा है. लगातार हो रहे बारिश से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. जलस्तर में वृद्धि होने से सैकड़ों परिवारों को बेघर होने की चिंता सताने लगी है. बांध के भीतर बसे गांव के लोगों की चिंता अब बढ़ने लगी है.

Also Read: PHOTOS: बारिश से झील बन गयी पटना की सड़कें और कॉलोनी, हैरान करेंगी ये तस्वीरें..
Photos: बिहार की नदियों का रौद्र रूप व बाढ़ की देखें दस्तक, तबाही के संकेत से लोग जागकर काट रहे रात 13

पड़ोसी देश नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. बेतिया में सिकरहना व गंडक नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. बुधवार को जिले में भी हुई झमाझम बारिश से एक तरफ जहां फसलों में नई जान आ गईं. वहीं नदियों के बढ़ते जलस्तर से दियारा व तटवर्ती इलाकों के लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं

Photos: बिहार की नदियों का रौद्र रूप व बाढ़ की देखें दस्तक, तबाही के संकेत से लोग जागकर काट रहे रात 14

बिहार में हो रही बारिश से नदियों में उफान है तो कई जगहों पर तटबंध भी टूटे हैं. उत्तर बिहार की नदियों में इस उफान की वजह से अब कटाव का खतरा भी बढ़ा है. प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है.

Photos: बिहार की नदियों का रौद्र रूप व बाढ़ की देखें दस्तक, तबाही के संकेत से लोग जागकर काट रहे रात 15

पिछले 48 घंटे से अधिक समय से रुक-रुक कर हो रही बारिश के सूबे की सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. इस बीच कटाव की चिंता भी लोगों के अंदर बढ़ गयी है.

Photos: बिहार की नदियों का रौद्र रूप व बाढ़ की देखें दस्तक, तबाही के संकेत से लोग जागकर काट रहे रात 16

लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से नदियों में उफान है. वहीं नदी का पानी अब रिहाइशी इलाके में प्रवेश कर रहा है. स्कूलों का संचालन इसकी वजह से प्रभावित है.

Photos: बिहार की नदियों का रौद्र रूप व बाढ़ की देखें दस्तक, तबाही के संकेत से लोग जागकर काट रहे रात 17

बिहार में अब बाढ़ का खतरा लोगों को दिखने लगा है. हालांकि अभी हालात वैसे हुए नहीं हैं लेकिन कई जगहों पर पानी सड़कों के आर-पार बहने लगा है.

Photos: बिहार की नदियों का रौद्र रूप व बाढ़ की देखें दस्तक, तबाही के संकेत से लोग जागकर काट रहे रात 18

 नेपाल में हो रही बारिश के बाद मोतिहारी से होकर गुजरी सिकरहना (बूढ़ी गंडक), तिलावे, बंगरी व दुधौरा नदियों का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ने लगा है. फुलवार उत्तरी पंचायत के नगदाहां गांव के सामने बंगरी नदी का दायां तटबंध दो जगह पर 25 फुट व पांच से 10 फुट की दूरी में टूट गया है.

Next Article

Exit mobile version