पटना.पटना में बहने वाली नदियों का जल स्तर अब भी चिंताजनक बना हुआ है. हालांकि अभी राहत की बात यह है कि गंगा, सोन और पुनपुन के जल स्तर में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. गंगा के साथ ही सोन और पुनपुन नदी अब भी कई जगहों पर खतरे के निशान के काफी करीब बह रही है.
पटना शहर से लगी गंगा के जल स्तर में गिरावट आने लगी है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. गंगा में अब भी जल स्तर काफी उंचा है. ऐसे में बाढ़ की आशंका जिले में बनी हुई है. बुधवार शाम तक पटना शहर की गंगा से लगी सुरक्षा दीवार पूरी तरह से सुरक्षित थी.
बुधवार की शाम बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिले पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर दीघा घाट में 47.81 मीटर था. मंगलवार को भी जल स्तर इतना ही था. यहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है. गांधी घाट में गंगा नदी का जल स्तर 47.08 मीटर था.
मंगलवार को यह 47.19 मीटर था. यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है. हाथीदह में जल स्तर 40.21 मीटर था. मंगलवार को भी जल स्तर इतना ही था. सोन नदी कोइलवर में 49.94 मीटर के जल स्तर के साथ बह रही है.
मंगलवार को यह 50.45 मीटर था. मनेर में सोन नदी का जलस्तर 49.68 है, मंगलवार को यह 49.66 मीटर था. पुनपुन नदी पुनपुन रेल पुल के पास बुधवार को 49.72 मीटर जलस्तर था.
Posted by Ashish Jha