14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: 3 नदियों को जोड़कर 8 जिलों में होगा बाढ़ का निदान, जानें कब तक पूरी होगी योजना

Bihar: बिहार में नदी को जोड़कर बाढ़ और सूखे जैसे प्राकृतिक आपदा से निपटने की योजना पर काम चल रहा है. अगर ये योजनाएं सफल हो गयी तो बिहार की एक बड़ी समस्या का हल हो जायेगा.

पटना. बिहार (Bihar) में तीन नदी जोड़ योजनाओं का काम हो रहा है. इससे करीब आठ जिलों में बाढ़ का प्रभाव कम करने और सिंचाई सहित ग्राउंड वाटर लेवल बेहतर करने में मदद मिलेगी. इसमें पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, गोपालगंज, सीवान और सारण जिले प्रमुखता से शामिल हैं. जल संसाधन विभाग की देखरेख में निर्माणाधीन इन तीनों परियोजनाओं की अनुमानित लागत करीब 321 करोड़ रुपये है. इन तीनों योजनाओं को 2025 तक पूरा होने की संभावना है.

बागमती नदी का पानी बूढ़ी गंडक नदी में पहुंचाना है

सूत्रों के अनुसार राज्य में बागमती-बूढ़ी गंडक (बेलवाधार) नदी जोड़ योजना का निर्माण तेजी से हो रहा है. इसकी अनुमानित लागत 130.88 करोड़ रुपये है. इस योजना से पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर जिले में बाढ़ का प्रभाव कम होगा. साथ ही नदियों की पानी का सिंचाई में उपयोग हो सकेगा. इससे ग्राउंड वाटर लेवल में भी सुधार होगा. इस योजना के द्वारा बागमती नदी के पानी को बागमती धार (बेलवा-मीनापुर लिंक चैनल) को पुनर्जीवित कर चैनल के दोनों ओर बांध का निर्माण किया जायेगा. इसका मकसद बेलवा स्थित हेड रेगुलेटर के माध्यम से बागमती नदी का पानी बूढ़ी गंडक नदी में पहुंचाना है.

गंडक-छाड़ी-गंगा नदी जोड़ योजना पर हो रहा काम

इस योजना के तहत गोपालगंज के हीरापाकड़ के पास गंडक नदी से शुरू कर हासिलपुर (सारण) के पास गंगा नदी तक लिंक चैनल का निर्माण होगा. यह 69 करोड़ 89 लाख 79 हजार रुपये की लागत से तैयार होगा. इससे गोपालगंज, सीवान और सारण जिले के बड़े इलाके में बाढ़ से राहत के साथ-साथ सिंचाई सुविधा मिलेगी. इस योजना के तहत 170 किलोमीटर लंबे लिंक चैनल का निर्माण होगा. सीवान जिले के बड़हरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, दरौंदा के किसानों को सिंचाई के लिए लाभ मिलेगा. इसके साथ ही गोपालगंज जिले के गोपालगंज, मांझा, बरौली और सारण जिले के दिघवारा, सोनपुर, खैरा, नगरा, बनियापुर, मढ़ौरा इत्यादि प्रखंडों के किसान लाभान्वित होंगे. इस योजना से बाढ़ के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी. साथ ही क्षेत्र के लोग लिंक चैनल के पानी का उपयोग सिंचाई और पर्व-त्योहार के कार्यों में कर सकेंगे.

Also Read: भारतीय चिकित्सा पद्धति की दुनिया में बढ़ी स्वीकारता, बोले सर्वानंद सोनोवाल- घर-घर पहुंचाने की जरुरत

बागमती-बूढ़ी गंडक नदी जोड़ने के लिए शांतिधार योजना

शांतिधार योजना के तहत बागमती नदी के अधिशेष पानी को समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के घोघराहा के निकट से निकलने वाले शांतिधार के रास्ते समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के त्रिमुहानी ग्राम के निकट बूढ़ी गंडक नदी में मिलाया जायेगा. इस योजना पर करीब 120.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस योजना से दरभंगा जिले के बहेड़ी और हायाघाट सहित समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर, वारिसनगर, खानपुर, रोसड़ा और सिंघिया प्रखंडों के लोगों को बाढ़ से राहत मिलेगी. साथ ही सिंचाई सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा. इस योजना से करीब 39 हजार 350 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बेहतर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें