16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood:मुजफ्फरपुर के कदाने नदी का बांध सालों से है टूटा, लोग बोले- नहीं हुआ मरम्मत,अब निकल रहा पानी

मुजफ्फरपुर के कदाने नदी के तटबंध करीब 50 फुट में पिछले साल से टूटा हुआ है. विभागीय उदासीनता के कारण इसे आज तक नहीं बांधा जा सका है.अब नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही टूटे तटबंध से पानी निकलना शुरू हो गया है.

मुजफ्फरपुर. मानसून के आते ही पूरे उत्तर बिहार में बाढ़ का प्रकोप शुरू हो गया है. शहर के कई क्षेत्र में जलजमाव से लोग परेशान हैं. साथ गांवों में पानी से आने से लोग पलायन भी करने लगे हैं. वहीं, प्रखंड के बरियारपुर पंचायत से गुजर रही कदाने नदी के तटबंध करीब 50 फुट में पिछले साल से टूटा हुआ है. विभागीय उदासीनता के कारण इसे आज तक नहीं बांधा जा सका है.अब नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही टूटे तटबंध से पानी निकलना शुरू हो गया है.

बांध को पिछले साल से नहींं कराया गया ठीक

बरियारपुर पंचायत से गुजर रही कदाने नदी के तटबंध करीब 50 फुट में पिछले साल टूट गया था. लेकिन अभी तक ठीक नहीं कराया जा सका. इस बारिश में अब वहां से पानी निकलना शुरू हो गया है. विभागीय उदासीनता के कारण इसे आज तक नहीं बांधा जा सका है.अब नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इसे देख लोग डरे हुए हैं. लोग बांध को ठीक करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं.

नदी में पानी बढ़ने से पानी बाहर निकलने लगा है

इसको लेकर क्षेत्र के जिलापार्षद सुरेश प्रसाद यादव ने जिलाधिकारी से उक्त टूटे तटबंध की मरम्मत की मांग की है. जिलापार्षद ने बताया कि टूटे हुए उक्त तटबंध के मरम्मत की मांग जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता से की गई है. लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रखंड में कार्यक्रम में आए जिलाधिकारी से भी मरम्मत की मांग की गयी लेकिन अबतक काम शुरू नहीं हुआ है. इधर नदी में पानी बढ़ने से पानी बाहर निकलने लगा है.

उत्तरी बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा

बता दें कि उत्तरी बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस क्षेत्र की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इन नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. खासतौर पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जिलों में हालत खराब होती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से नेपाल में भारी बारिश और भारत-नेपाल सीमा पर स्थित उत्तरी बिहार के कुछ हिस्सों में कोसी, कमला बलान, बागमती, महानंदा और परमान जैसी लगभग सभी प्रमुख नदियों में जल स्तर में वृद्धि हुई है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में ये बढ़ोतरी तेज हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें