Bihar Flood : पटना में घटने लगा गंगा का पानी, शहर में बाढ़ का खतरा फिलहाल टला

गंगा का पानी बक्सर और पटना के दीघा लॉक, दीघा घाट व गांधी घाट पर कम हो रहा है, जबकि हथिदह, मुंगेर, कहलगांव व साहिबगंज में बढ़ोतरी का रुख है. वहीं, भागलपुर में जल स्तर स्थिर है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2021 6:19 AM

पटना. गंगा का पानी बक्सर और पटना के दीघा लॉक, दीघा घाट व गांधी घाट पर कम हो रहा है, जबकि हथिदह, मुंगेर, कहलगांव व साहिबगंज में बढ़ोतरी का रुख है. वहीं, भागलपुर में जल स्तर स्थिर है. वहीं, सोन व पुनपुन नदी का जल स्तर भी कम हो रहा है. इसके कारण पटना शहर में बाढ़ का पानी प्रवेश करने का खतरा फिलहाल टल गया है. हालांकि, कोसी, बागमती, सोन, पुनपुन, गंडक, बूढ़ी गंडक नदियों का जल स्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर था.

हथिदह व भागलपुर में टूटा 2016 का रिकॉर्ड

हथिदह में गंगा नदी का जल स्तर 43.52 हो चुका है. हालांकि, रविवार की तुलना में यहां जल स्तर में सिर्फ सात सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है. 2016 में हथीदह में गंगा नदी का जल स्तर 43.17 मीटर था. भागलपुर में 2016 में गंगा नदी का जल स्तर 34.72 मीटर था. सोमवार को यह 34.73 मीटर दर्ज किया गया.

मंगलवार को इसमें पांच सेंटीमीटर की बढ़ोतरी की आशंका है. दीघा लॉक में गंगा नदी का जल स्तर गेज के नीचे आ गया है, जबकि यहां 15 अगस्त को जल स्तर 51.64 मीटर था. दीघा घाट में 15 अगस्त को जल स्तर 51.82 मीटर था. लेकिन, सोमवार को जल स्तर 51.68 मीटर हो चुका था. यानी 14 सेंटीमीटर घट चुका है. जबकि पहले यहां जल स्तर 14 सेंटीमीटर प्रतिदिन बढ़ रहा था.

गांधी घाट में जल स्तर 15 अगस्त को आठ सेंटीमीटर बढ़ कर 50.45 मीटर हो गया था. लेकिन सोमवार को यहां जल स्तर घट कर 50.34 मीटर हो चुका है. इस घाट पर भी जल स्तर नौ सेंटीमीटर घटा है.

भागलपुर के इस्माइलपुर में टूटा बांध

भागलपुर जिले के इस्माइलपुर में रविवार को बांध टूटने से निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. हालांकि जल संसाधन विभाग ने भागलपुर के इस्माइलपुर में गंगा के तटबंध को छोड़कर अन्य बांधों के सुरक्षित होने का दावा किया है.

24 घंटे में 52 सेमी घटा पुनपुन का पानी

इधर, श्रीपालपुर में पुनपुन नदी का जल स्तर 51.66 मीटर हो चुका है, जबकि 15 अगस्त को यहां का जलस्तर 52.18 मीटर था. यानी 24 घंटे में जल स्तर 52 सेंटीमीटर कम हो चुका है. इसके साथ ही नदी की धारा की गति भी कम हुई है.

सोन नदी में भी कई जगहों पर जल स्तर कम हुआ है. मनेर में जल स्तर 53.15 मीटर हो चुका है, जबकि रविवार को जल स्तर 53.42 मीटर था. सोमवार को जल स्तर 27 सेंटीमीटर कम हुआ है.

मधुबनी, बांका व भागलपुर में आज भारी बारिश की आशंका

मंगलवार को उत्तर-पूर्व बिहार और दक्षिण-पूर्व बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं, विशेष रूप से मधुबनी, भागलपुर और बांका में भारी बारिश की आशंका हैं. अगले तीन से चार दिन तक बिहार में मॉनसून लगातार सक्रिय रहेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version