Loading election data...

Bihar Flood: बिहार के इन जिलों में बाढ़ का खतरा, जानिए कहां लोगों की रेकी शुरू कर दी गयी…

बिहार में मानसून की बारिश शुरू होते ही नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. वहीं उत्तर बिहार के सभी जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 4, 2024 9:04 AM
an image

Bihar Flood: बिहार में मानसून की बारिश उत्तर बिहार में शुरू होने और नदियों के डिस्चार्ज के कारण नदियों के जल स्तर में थोड़ी बढ़ोत्तरी शुरू हो गयी है. ऐसे में उत्तर बिहार के सभी जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गांव की रेकी बढ़ाया जा सके. वहीं,पहले से बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात टीम को अभी से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए तैयारी शुरू करने का दिशा – निर्देश दिया गया है.

आश्रय गृह के लिए जगह भी चिंह्नित किए जा रहे

पीएचइडी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने और चापाकलों की पूरी मरम्मत के लिए टीम बनाकर काम करने का निर्देश दिया है. शुद्ध पेयजल के लिए चलंत पेयजल टैंकर की व्यवस्था की गयी है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में आश्रय गृह के लिए जगह भी चिह्नित किया जा रहा है.

इन जिलों में टीम ने लिया जायजा…

सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मुजफफरपुर, वैशाली, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधुबनी सहित अन्य जिलों में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों ने जायजा लिया है, ताकि बाढ़ की स्थिति में किसी तरह की लोगों को परेशानी नहीं हो.वहीं, बुजुर्ग, गर्भवती और बच्चों का अनुमान लगाने की दिशा में भी तेजी से काम किया जा रहा है. इस रेकी के बाद बाढ़ के दौरान इन्हें निकालने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

ALSO READ: तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में अब 6 महीने नाव ही सहारा, जान जोखिम में डालकर लोग जा रहे पटना-हाजीपुर

ग्रामीणों की मदद से लोगों का पूरा ब्योरा तैयार किया

बाढ़ प्रभावित सभी जिलों में इन सभी का ब्योरा यानी इनकी संख्या तैयार करने में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ, जिला आपदा व जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया है. वहीं, ग्रामीणों की मदद से लोगों का पूरा ब्योरा तैयार किया है. वहीं, इन इलाकों में वार्ड सदस्य, मुखिया के सहयोग लिया जा रहा है, ताकि बाढ़ के दौरान लोगों तक तुरंत सभी को राहत पहुंच सके.

यह हैं बाढ़ प्रभावित जिले…

सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मुजफफरपुर, वैशाली, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, सिवान, गोपालगंज, सारण, भागलपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, अररिया, किशनगंज, नालंदा, समस्तीपुर, और मुंगेर .

Exit mobile version