20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: गंगा और सरयू के जल स्तर में वृद्धि जारी, सीवान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है नदी

Bihar Flood: नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए तटवर्ती इलाके के लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.

Bihar Flood: बिहार की राजधानी पटना समेत अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं सीवन में सरयू नदी चार दिनों से लगातार उफान पर है. नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए तटवर्ती इलाके के लोग काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सरयू नदी में 60.82 को खतरे का निशान निर्धारित किया गया है, जबकि वर्तमान में 61.40 सेंटीमीटर पर सरयू नदी का जलस्तर दर्ज किया गया है. जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए इलाके के लोगों को भय सता रहा है. सीवन के दरौली के आसपास इलाकों में बाढ़ की स्थिति है.

सरयू नदी के पानी से डूब गयी फसल

वहीं निचले इलाके में सरयू नदी के पानी से फसल डूब गयी है. इसी तरह पानी बढ़ा तो फसलों का और अधिक नुकसान होगा. इस क्रम में दरौली के दूबा, नरौली, बरौली गांव के समीप कटाव भी हो रहे है, जिससे कृषि योग्य सैकड़ों एकड़ भूमि नदी में विलीन हो रही है. कटाव से भी स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल हो जाता है. वही प्रशासनिक स्तर से जो भी संभव हो उपाय किए जाते हैं. इसके लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों कर्मचारी कटाव संभावित क्षेत्रों में लगातार काम पर लगाये गये हैं.

Also Read: Dengue: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, कहा- 16 से 30 डिग्री सेल्सियस में सक्रिय होता है वायरस, नवंबर तक रहें सचेत

पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर

गंगा नदी का जलस्तर कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर होने से खासकर दियारा के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. गंगा नदी में पानी की बढ़ोतरी से दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की झोपड़ियां डूब गई हैं. लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन को मजबूर हैं. किसानों के खेत डूब गए, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हों गईं हैं. पटना में गांधी घाट पर खतरे का निशान 48.60 मीटर है. नदी का जलस्तर 49.04 मीटर पर पहुंच गया है. दीघा घाट पर डेंजर लेवल 50.45 मीटर है. हालांकि जल संसाधन विभाग का दावा है कि तटबंध और नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें