Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ जैसे हालात अब बनने लगे हैं. प्रदेश की कई नदियों में उफान है. लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा, कोसी व गंडक समेत सूबे की कई प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. खगड़िया में बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि कोसी नदी अब खतरे के निशान को छूने को आतुर है. वहीं गंगा व अन्य नदियों ने भी अब डरावना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिन क्षेत्रों में नदी का जलस्तर कम हो रहा है वहां कटाव से लोग परेशान हो रहे हैं.
कटिहार जिले सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. महानंदा नदी का जलस्तर कहीं बढ़ तो कहीं घट रहा है. गंगा-कोसी के जलस्तर में उफान है. रिपोर्ट के मुताबिक बरंडी नदी के जलस्तर में कमी दर्ज की गयी है. हालांकि जिस तरह रुक रुक कर बारिश हो रही है तथा नदियों के जलस्तर में वृद्धि है. इससे बाढ़ आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. जल स्तर में वृद्धि होने से लोगों के बीच बाढ़ एवं कटाव को लेकर दहशत भी होने लगी है. शुक्रवार की शाम से कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर बढ़ गया.
लगातार बारिश होने से सुपौल में तिलयुगा नदी उफान पर है. जिस कारण डगमारा में डायवर्सन के ऊपर से पानी बहने लगा है. नेपाल से आने वाली नदियां और तिलयुगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से एनएच 57 को जोड़ने वाली सड़क में डगमारा के समीप डायवर्सन के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है. जिस कारण यातायात बाधित हो गया है.
Also Read: बिहार: 50 साल पुराने बराज को किया जा रहा बेहतर, बोले मंत्री संजय झा- प्रदेश में फिलहाल बाढ़ का खतरा नही
खगड़िया में कोसी नदी अब खतरे के निशान को छूने को आतुर है. बीते 12 घंटे में कोसी नदी के जलस्तर में करीब 12 सेमी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं उफनाती कोसी बलैठा पंचायत के नवनिर्मित दुर्गा मंदिर डुमरी घाट समीप कटाव तेज कर दिया है. वहीं दुर्गा मंदिर के अस्तित्व पर भी कटाव का खतरा बढ़ने लगा है. जिले में बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
भागलपुर व मुंगेर में गंगा का जलस्तर रोज बढ़ रहा है. सहरसा में कोसी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. शुक्रवार की शाम को कोसी बराज से 103670 क्यूसेक डिस्चार्ज किया गया. गोपालगंज में गंडक नदी की लहरों पर पुरवा हवा चलने से कटाव का खतरा बढ़ा है. गंडक नदी का जल स्तर में लगातार कमी आ रही है. दूसरे दिन भी गंडक नदी में पानी का डिस्चार्ज एक लाख क्यूसेक से नीचे है. वाल्मीकिनगर बराज से शुक्रवार की शाम 90 हजार क्यूसेक डिस्चार्ज दर्ज किया गया. गंडक नदी का जल स्तर के तेजी से घटने के कारण 3.64 लाख की आबादी पर बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है.
उत्तर बिहार की नदियां नेपाल में हो रही बारिश की वजह से उफनायी हुई है. दरभंगा और सीतामढ़ी में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. मधुबनी के झंझारपुर में कमला नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बगहा के ठकराहा में गंडक के कटाव का भय लोगों को है. सीतामढ़ी में बागमती, अधवारा व झीम नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. दरभंगा से गुजरने वाली अधिकतर नदियों का जलस्तर बढ़ा है. कुशेश्वरस्थान में कोसी व कमला नदी का पानी बढ़ रहा है.
Published By: Thakur Shaktilochan