Bihar Flood: कोसी ने दिए अनहोनी के संकेत तो लोगों को घर छोड़ने की हो रही अपील, बराज के 56 फाटक खोले गए
Bihar Flood News: नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने अब बिहार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. कोसी बराज के 56 फाटकों को खोल दिया गया है. माईकिंग कर तटबंध के अंदर बसे लोगों को बाहर निकलने की अपील की जा रही है. एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट के साथ तैनात कर दी गयी है.
Bihar Flood News: नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने के कारण कोशी बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं. नदी में पानी बढ़ने के कारण तटबंध के अंदर गांवों में पानी फैलने लगा है. सुपौल में लोग गांव छोड़ बाहर निकलने लगे हैं. कोसी नदी में पानी बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा के ददृष्टिकोण से पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध पर माईकिंग कर तटबंध के अंदर बसे लोगों को बाहर निकलने की अपील की जा रही है. लोगों के आवाजाही को लेकर दोनों तटबंधों के चिन्हित घाटों पर सरकारी व निजी नावों की व्यवस्था की गयी है. ताकि लोगों को बाहर निकलने में कोई परेशानी न हो. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर एनडीआरएफ की टीम मोटर बोट के साथ तैनात की गयी है.
पानी का वगे काफी तेज, अनहोनी का संकेत..
नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही वृद्धि को देख इंडो नेपाल के अधिकारी चिंतित नजर आ रहे हैं. रविवार देर रात से ही नेपाल सहित वीरपुर के प्रशासनिक अधिकारी व जल संसाधन विभाग से जुड़े अभियंता बराज पर कैंप किये हुए हैं. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ की स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए जिला कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. सोमवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने तटबंध का निरीक्षण किया. बसबिट्टी बांध के 64.95 किमी स्पर पर नदी का भारी दबाव बना हुआ था. इंजीनियर संवेदक से मजदूर लेकर पहुंचने की बात कर रहे थे. पानी का वेग काफी तेजी से स्पर पर ठोकर मार रहा था. अभियंता सहित स्पर पर खड़े स्थानीय लोग कह रहे थे यह अनहोनी का संकेत है. वहीं कुछ लोग स्पर के नीचे खड़े होकर पानी से लकड़ी बाहर निकाल रहे थे.
गति सीमा की गयी निर्धारित
कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद सोमवार को कोसी बराज से गुजरने वाली भारी वाहनों की गति सीमा निर्धारित की गयी है. कोई भी वाहन चालक उक्त आदेश का उल्लंघन न करें इसके लिए नेपाल आर्म्स फोस की तैनाती दोनों ओर कर दी गयी है. इतना ही नहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बराज पर खड़े होकर सेल्फी लेने वालों पर भी रोक लगा दी गयी है.
Also Read: PHOTOS: कोसी ने भरी हुंकार तो NDRF की हुई तैनाती, देखिए बराज का दंग करने वाला नजारा
हाई अलर्ट पर अभियंता
जलस्तर बढ़ने के बाद कोसी योजना के चीफ इंजीनियर कुमार मनोज रमन ने अभियंता को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश जारी करते हुए तत्काल सभी अभियंताओं के छुट्टी पर रोक लगा दी है. चीफ इंजीनियर ने सभी अभियंताओं को अपने अपने क्षेत्र में चौकस रहने तथा दबाव वाले जगहों पर अविलंब कार्य कराने का आदेश दिया है. ताकि औेर पानी बढ़ने के बाद और परेशानी न हो.
06 किमी दूरी तय करने में लग रहा डेढ़ घंटा
कोसी नदी में अचानक पानी बढ़ने के बाद कल तक जहां 06 किमी दूरी तय करने में नाविक को 25 से 30 मिनट का समय लगता था. वहां पानी बढ़ने के बाद नदी में तेज धारा रहने के कारण मुसहरनिया वार्ड नंबर 01 से मुसहरनिया घाट आने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. सरकारी नाव के चालक संजय यादव ने बताया कि पिछले 01 महीना से तेल का पैसा भी नहीं मिला है. जिसके कारण दिन में एक बार ही नाव ले जाते हैं.
गांव में बढ़ने लगा पानी तो नाव से बाहर निकलने लगे लोग
कोसी नदी में पानी बढ़ने के बाद तटबंध के अंदर सोमवार को अपरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. लोग घर द्वार छोड़ बाहर निकलने के लिए जद्दोजहद करने लगे. मुसहरनिया गांव से बाहर निकली तारा देवी, उर्मिला देवी, देवकी देवी ने बताया कि घर आंगन में पानी फैलने लगा है. कोठी में रखे अनाज में भी पानी चला गया है. जिसके कारण खाने का सामान नहीं बचा है. बच्चों के खाने के सामान लेने के लिए नाव से बाहर आये हैं.
नेपाल के अधिकारियों के साथ कोसी योजना के अभियंता कर रहे कैंप
नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के बाद नेपाल के सुनसरी और सप्तरी जिले के सामान्य प्रशासन की ओर से सुनसरी सीडीओ हुमकला पांडेय और पुलिस के पदाधिकारी के रूप में सुनसरी और सप्तरी के एसपी पूरी रात सजग रहे और पल पल की जानकारी लेते रहे. वही दूसरी ओर जल संसाधन विभाग के जल निःसरण एवं बाढ़ नियंत्रण के चीफ इंजीनियर मनोज रमण, सुप्रिटेंडिंग इंजीनियर जमील अहमद, शीर्ष कार्य प्रमंडल के एक्सक्यूटिव इंजीनियर बबन पांडेय, बराज एसडीओ, जेई अरबिंद कुमार के साथ साथ कोसी बराज के कर्मी भी पूरी रात रातजग्गा करते रहे. नेपाल और कोसी योजना के अभियंता लगातार कैंप कर रहे हैं.