Loading election data...

सीमावर्ती इलाकों की नदियों में उफान, तिलावे की तेज धार में बहा बच्चा, तलाश में जुटे ग्रामीण

flood in bihar latest news : बिहार के कई जिलों में बाढ़ का तांडव शुरू हो गया है. सुगौली थाना क्षेत्र के बगही पंचायत के श्रीखंडी गांव में शनिवार को एक बच्चा तिलावे नदी की तेज धार में बह गया. सूचना मिलते ही ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए. तिलावे नदी नेपाल के सीमावर्ती इलाके में बहती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2021 5:07 PM

Bihar Flood Update: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का तांडव शुरू हो गया है. सुगौली थाना क्षेत्र के बगही पंचायत के श्रीखंडी गांव में शनिवार को एक बच्चा तिलावे नदी की तेज धार में बह गया. सूचना मिलते ही ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए. तिलावे नदी नेपाल के सीमावर्ती इलाके में बहती है.

बताया जाता है कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के शिवनगर सतपिपरा निवासी रामप्रवेश पटेल का आठ वर्षीय पुत्र संजीत पटेल अपने फूफा शिखण्डी निवासी पारश पटेल का पुत्र सुरेश पटेल के यहां रहता था. शनिवार कि सुबह करीब आठ बजे बकरी चराने नदी के किनारे गया था. उफनाती नदी किनारे से बकरी को हटा रहा था, उसी दौरान तिलावे नदी में पैर फिसलने से वह पानी की तेज धारा के साथ बह गया.

गांव के ही कुछ बच्चों ने उसे नदी के तेज धार में बहते हुए देखा और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही स्वजनों के होश उड़ गए. स्वजन ग्रामीणों के साथ उसकी तलाशी में करने जुट गए. सीओ कृष्ण स्वरूप ने बताया कि मामले कि उड़ते जानकारी हुई है परंतु अबतक पंचायत के मुखिया या किसी अन्य के द्वारा किसी तरह कि घटना कि कोई सूचना नहीं दी है. जिससे जानकारी हो व सहायता की जा सके.

Also Read: Bihar Flood Effect: गोद में दूल्हा तो नाव पर विदा हुई दूल्हन, बिहार के गांवों में विवाह के लिए आफत बनी बाढ़

Posted By : Avinish Kumar mishra

Next Article

Exit mobile version