Bihar Flood: भागलपुर में गंगा के जलस्तर में 13 सेमी कमी दर्ज की गई, बावजूद अभी भी खतरा बरकरार
Bihar Flood: भागलपुर: गंगा नदी का जलस्तर सोमवार को 13 सेंटीमीटर कम हुआ. बावजूद गंगा नदी खतरे के निशान 33.68 मीटर से 13 सेंटीमीटर ऊपर 33.81 पर बह रही है.
भागलपुर: गंगा नदी का जलस्तर सोमवार को 13 सेंटीमीटर कम हुआ. बावजूद गंगा नदी खतरे के निशान 33.68 मीटर से 13 सेंटीमीटर ऊपर 33.81 पर बह रही है. जल संसाधन विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंच जायेगी. गंगा का जलस्तर इलाहाबाद, वाराणसी, बक्सर, पटना, हाथीदा, मुंगेर से लेकर भागलपुर तक कम हो रहा है. अगले तीन से चार दिनों में गंगा नदी बेसिन में कम बारिश का अनुमान लगाया गया है. इससे बाढ़ से राहत मिलने के आसार हैं.
पानी से लबालब है इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर
गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल से 13 सेंटीमीटर ऊपर रहने के कारण भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज व ट्रिपल आइटी परिसर में जलजमाव की स्थिति जस की तस है. पूरा परिसर पानी से लबालब भरा है. इसके प्रशासनिक भवन, हॉस्टल, लैब समेत अन्य भवनों में पानी घुस गया है. हॉस्टल खाली करा दिये गये हैं. छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन से पढ़ाई करायी जा रही है. यही स्थिति ट्रिपल आइटी परिसर की है. संस्थान के पीआरओ डॉ धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. 12 सितंबर से ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होगी. पानी धीरे-धीरे कैंपस से निकल रहा है.
जिला प्रशासन की हालात पर पैनी नजर
बाढ़ से उपजे हालात पर नियंत्रण के लिए नाथनगर अंचल के तीन पशु शिविरों में अबतक 250 पशुओं की चिकित्सा की गयी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 14 चलंत चिकित्सा दल के द्वारा रविवार को 417 मरीजों का इलाज किया गया. अबतक 60 लोगों को कोविड का टीका दिया गया. रविवार को 40 लोगों का एंटीजन व 10 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ. 560 हेलोजन टैबलेट व 539 ओआरएस का वितरण किया गया. इसके अलावे 147 अस्थायी आंगनबाड़ी केंद्र चलाए जा रहे. जलस्तर वृद्धि के कारण बाढ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया व भागलपुर द्वारा तटबंध की निगरानी पुलिस बल के साथ की जा रही है.
यहां दी जा रही चिकित्सकीय सुविधा
पीरपैंती प्रखंड क्षेत्र के मलकपुर दियारा, खबासपुर व बाबूपुर और नगर निगम में टीएनबी कॉलेजिएट, टिल्हा कोठी, चर्च मैदान, हवाई अड्डा, सबौर अंचल में खानकिता व सबौर.