कटिहार: जिले के महानंदा नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि शुरू हो गयी है. पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. बता दें कि इस नदी का जलस्तर पिछले तीन दिनों से लगातार घट रहा था. जबकि अन्य प्रमुख नदियों का जलस्तर में वृद्धि जारी है. गंगा, कोसी, कोरी कोशी व बरंडी नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि जारी है. कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी का जलस्तर तीसरे दिन भी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है.
माना जा रहा है कि अगर यही स्थिति रही तो जल्द ही इन तीनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो जायेगी. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से भी आसपास के क्षेत्रों के लोगों में दहशत होने लगी है. इस नदी का जलस्तर भी काढ़ागोला में चेतावनी स्तर के करीब पहुंच गयी है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में रविवार की सुबह जलस्तर 30.53 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 30.64 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 30.31 मीटर था, जो बढ़कर 30.43 मीटर हो गया. कुर्सेल में रविवार की सुबह 30.71 मीटर था, जो बढ़कर 30.72 मीटर हो गया है. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 27.26 मीटर था, जो 12 घंटे बाद यहां का जलस्तर बढ़कर 27.34 मीटर हो गया है.
गोविंदपुर में महानंदा नदी का जलस्तर 26.52 मीटर था, जो रविवार की शाम यहां का जलस्तर घटकर 26.50 मीटर हो गया. यह नदी आजमनगर व धबोल में भी बढ़ रहा है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 29.48 मीटर था. रविवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 29.58 हो गया है. धबौल में इस नदी का जलस्तर 28.83 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद शाम में बढ़कर 28.93 मीटर हो गया है.
गंगा, कोसी, कारी कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. गंगा नदी के रामायणपुर में रविवार की शाम 26.07 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में बढ़कर 26.11 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 28.84 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद रविवार की शाम में जलस्तर बढ़कर 28.85 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर रविवार की सुबह 29.71 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 29.71 मीटर ही रहा है. बरंडी नदी का जलस्तर डूमर में 30.16 मीटर दर्ज किया गया. रविवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 30.20 मीटर हो गया है. जबकि कारी कोशी नदी के चेन संख्या 389 में सुबह जलस्तर 27.61 मीटर था. जबकि रविवार की शाम में जलस्तर बढ़कर 27.66 मीटर हो गया है.